रायपुर – प्रदेश में स्वाइन फ्लू टेंशन का सबब बना हुआ है. हर दिन नए मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. जिसके रोकथाम और उपचार के लिए आदेश जारी किया गया है.
बता दें कि स्वाइन फ्लू की रोकथाम और उपचार के लिए राज्य के सभी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता, सभी मुख्य जिला और स्वास्थ्य अधिकारी और संयुक्त संचालक एवं सिविल सर्जन को संचालनालय स्वास्थ्य एवं छत्तीसगढ़ ने उपचार के लिए गाइडलाइन जारी किया है.