Home रायपुर सीमेंट की कीमतों में भारी गिरावट, घर बनवाने का सबसे सही मौका,...

सीमेंट की कीमतों में भारी गिरावट, घर बनवाने का सबसे सही मौका, जानिए रायपुर में क्‍या है प्रति बोरी का भाव

9
0

रायपुर- अगर अपने सपनों का आशियाना बनाने की सोच रहे है तो यह समय आपके लिए काफी अच्छा है। इन दिनों भवन निर्माण बाजार में इन दिनों मांग में लगातार गिरावट का असर निर्माण सामग्री की कीमतों में देखा जा रहा है। सीमेंट की कीमत अपने ढाई वर्ष पहले के स्तर पर पहुंच गई है।

क्षेत्र के कारोबारियों के अनुसार सीमेंट इन दिनों 270 से 280 रुपये प्रति बैग बिक रहा है। इससे पहले अगस्त 2021 में सीमेंट 270 से 280 रुपये तक बिका था। हालांकि उसके बाद ट्रक हड़ताल की वजह से अक्टूबर 2022 में सीमेंट 360 रुपये तक भी पहुंच चुका था, लेकिन जैसे ही ट्रक चालकों की हड़ताल खत्म हुई तो सीमेंट के दाम गिरने शुरू हो गए थे।

सरिया की कीमतों में भी गिरावट

सीमेंट के साथ ही सरिया की कीमत भी दो वर्ष पहले के स्तर पर है। अभी यह 54 हजार रुपये प्रति टन बिक रहा है। सरिया भी वर्ष 2022 मार्च में 80 हजार रुपये टन पार हो गया था। फैक्ट्रियों में तो सरिया 51 हजार रुपये प्रति टन बिक रहा है।

छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी ने बताया कि उद्योगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है,इन दिनों आयरनओर तो महंगा हुआ ही है,साथ ही विदेशी कोयला आयातित होने की वजह से कोयला भी महंगा मिल रहा है।

बढ़ती कीमत को बाजार का नहीं मिला समर्थन

सीमेंट कंपनियों ने पिछले साल चुनाव के बाद से ही सीमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी की तैयारी कर ली थी और अपने डीलरों को 15 से 20 रुपये प्रति बढ़ाने के निर्देश भी दे दिए थे। लेकिन बाजार ने सीमेंट की इस बढ़ती कीमतों को सपोर्ट नहीं किया और मांग में लगातार गिरावट रही। इसके चलते अब सीमेंट की कीमतें अपने ढाई वर्ष पहले के स्तर पर पहुंच गई है।

ईंट व रेत थोड़ी महंगी

ईंट व रेत की कीमतों में थोड़ी तेजी बनी हुई हैं। लाल ईंट इन दिनों 6000-6500 रुपये(प्रति एक हजार) बिक रहा है। वहीं रेत भी 18 से 19 रुपये फीट बिक रही है। क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि रेत की सप्लाई सुधरते ही इसकी कीमतों में भी गिरावट आएगी।