Home मनोरंजन Virat Kohli और Anushka Sharma ने अपने बेटे का नाम रखा ‘अकाय’,...

Virat Kohli और Anushka Sharma ने अपने बेटे का नाम रखा ‘अकाय’, जानिए क्या होता है इसका असली मतलब?

36
0

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma ) दूसरी बार माता-पिता बन चुके हैं. अनुष्का और विराट ने बीती रात एक बयान जारी कर अपने प्रशंसकों को यह खुशखबरी सुनाई. अनुष्का ने 15 फरवरी को अपने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने अकाय/Akaay रखा है. सोशल मीडिया पर अनुष्का और विराट के बेटे अकाय का नाम लगातार ट्रेंड कर रहा है. लेकिन क्या आप जानते है कि आखिर ‘अकाय’ का मतलब क्या होता है? अगर नहीं तो कोई बात नहीं आइए हम आपको अकाय नाम का मतलब बताते हैं.

आपको बता दें कि ‘अकाय’ का नाम का अर्थ ईश्वर से जुड़ा हुआ है. इसका मतलब होता है, जो बिना शरीर और काया के हो. जो आकार और रूप से रहित हो. वहीं तुर्कीश भाषा में अकाय शब्द का मतलब अर्थ पूर्णचंद्र या पूर्णिमा का प्रकाश होता है. इसेक अलावा अकाय का अर्थ एक महान जन्म भी होता है. बता दें कि अकाय की बड़ी बहन और अनुष्का-विराट की बेटी का नाम वामिका (Vamika) है, जिसका अर्थ देवी दुर्गा होता है.

विराट ने मंगलवार को यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर एक पोस्ट के जरिए दी जिसमें उन्होनें कहा, हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बेटे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया. हम जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारी निजता का सम्मान करें.

2021 में बेटी वामिका का हुआ था जन्म

गौरतलब है कि अनुष्का और विराट 11 दिसंबर, 2017 को इटली (Italy) में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की पहली मुलाकात एक विज्ञापन के दौरान हुई थी. कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने परिवार और बेहद करीबी दोस्त की मौजूदगी में सात फेरे लिए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शादी में करीब 100 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. इसके बाद 2021 में दोनों के घर बेटी वामिका का जन्म हुआ.