केंदीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा है की दिल्ली से मुंबई जो एक्सप्रेस हाई वे बना है जिसको हम जयपुर से और नए रोड तक जोड़ रहे है उसको हम इलेक्ट्रिक हाई वे बना रहे है मै अभी चेकोस्लोवाकिया गया था प्राग में और वहां से मै स्कोडा फैक्ट्री में गया था एक जगह पर ऊपर में रेलवे जैसी इलेक्ट्रिक केबल रोड पर लगा कर तीन बसेस को जोड़कर बस चलती है और ये जो बस चलती है इसको हम लोग जयपुर से दिल्ली ये पहली प्रयोग करने वाले है ये बस एयर कंडीशन होगी बिसनेस क्लास होगा हवाई जहाज जैसे सुविधा होगी सबको नास्ता और चाय तो मिलेगा की पर टिकेट रेट डीजल बस की तुलना में 30% कम होगा
मंत्री गडकरी जी