बिलासपुर । सरकंडा क्षेत्र में दूसरे की जमीन को अपना बताकर होटल व्यवसायी से 14 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। दयालबंद में रहने वाले प्रकाश केसरी होटल व्यवसायी हैं। उन्होंने बताया कि 2022 में राजकिशोरनगर निवासी सत्यप्रकाश गुप्ता और संगीता गुप्ता ने चिल्हाटी स्थित तीन हजार 500 वर्गफुट जमीन को अपनी बताकर सात लाख रुपये में बेचने का सौदा किया। इसके लिए छह लाख रुपये एडवांस में लिए।
बाद में जमीन की रजिस्ट्री कराने टालमटोल करने लगे। व्यवसायी ने पटवारी कार्यालय में संपर्क किया तो पता चला कि सत्य प्रकाश और उसकी पत्नी संगीता के नाम पर कोई जमीन नहीं है। इसी तरह दोनों ने मोपका स्थित मकान को अपना बताकर 17 लाख रुपये में बेचने का सौदा किया। इसके लिए उन्होंने दो लाख 50 हजार रुपये नकद और शेष रकम चेक से प्राप्त किए। बाद में वह मकान भी दूसरे का निकला। इस तरह से पति-पत्नी ने मिलकर व्यवसायी से 14 लाख की धोखाधड़ी कर ली। व्यवसायी ने अपने रुपये वापस मांगे तो उन्हें चेक दे दिया। खाते में रकम नहीं होने के कारण चेक बाउंस हो गया। व्यवसायी ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।