Home NATIONAL एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर छात्रों को फूटा गुस्सा, स्कूल के बाहर...

एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर छात्रों को फूटा गुस्सा, स्कूल के बाहर किया धरना प्रदर्शन

14
0

धनबाद – झारखंड के धनबाद जिले में बलियापूर थाना अंतर्गत सिंदरी परसबनिया गांव के राजकीय बुनियादी अतिक्रमित + 2 उच्च विद्यालय परसबनिया के छात्र- छात्राओं ने विद्यालय के गेट में ताला लगा कर बीते मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया ।
छात्र- छात्राओं का कहना है कि क्लास 8 के मेघा छात्रवृति के लिए विद्यालय से फार्म भरे थे, लेकिन विधालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों अथवा शिक्षा विभाग के गलती के कारण छात्रों को एडमिट कार्ड नहीं मिला जिससे छात्र परीक्षा में नहीं उपस्थित हो सके। छात्रों का कहना है कि हम गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति से वंचित कर दिया गया। आगे हम लोग कैसे पढ़ेंगे। धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि विधालय में पढ़ाई ठीक से नहीं होती है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने ‘हमारी मांगे पूरी करो, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करो’ के नारे लगाए।
स्थिति की जानकारी मिलने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी बी एन रजवार,ई बी आर पी नारायण पंडित, बी पी ओ राकेश कुमार प्रसाद, बलियापूर थाना प्रभारी सूबेदार कुमार यादव, परसबनिया के मुखिया, इत्यादि गांव के प्रमुख लोगों ने उपस्थित हो कर समस्या को सुनने के बाद छात्रों और ग्रामीणों के तरफ से एक लिखित आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया जिस पर शिक्षा पदाधिकारी ने छात्रों और ग्रामीणों को मामले की जांच कर कार्यवाही की जाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्रों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया।