अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने रविवार (11 फरवरी) को इसके लिए कोई समयसीमा बताए बिना, दस लाख लोगों को मंगल ग्रह पर ट्रांसफर करने का प्लान शेयर किया. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने लिखा, ‘हम दस लाख लोगों को मंगल ग्रह पर ले जाने के लिए एक गेम प्लान तैयार कर रहे हैं.’
मस्क ने यह भी कहा कि एक दिन आएगा जब मंगल ग्रह की यात्रा को आधुनिक समय में किसी दूसरे देश की फ्लाइट के तौर पर लिया जाएगा. बता दें मस्क ने पिछले हफ्ते कहा था कि स्टारशिप को पांच साल से कम समय में चंद्रमा पर पहुंचने में सक्षम होना चाहिए.
चंद्रमा पर कब इंसानों को भेजेंगे मस्क?
इससे पहले मस्क ने जनवरी में कहा था कि स्पेसएक्स अगले आठ वर्षों के भीतर चंद्रमा पर इंसानों को भेजने में सक्षम होगा. उन्होंने कहा था, ‘अब से आठ साल बाद चीजें कैसी होंगी…मुझे लगता है कि हम मंगल ग्रह पर उतर चुके होंगे और हमने लोगों को चंद्रमा पर भेज दिया होगा.’ बता दें मस्क कंपनी स्पेसएक्स के संस्थापक भी हैं.
चंद्रमा के लिए स्पेसएक्स की लॉन्गटर्म प्लान में वहां एक बेस बनाना भी शामिल है. एक्स के मालिक के अनुसार, ‘मानवता के पास एक एक मून बेस होना चाहिए, मंगल ग्रह पर शहर होने चाहिए और उसे सितारों के बीच होना चाहिए.’
मस्क ने कहा, “हमें चंद्रमा पर एक बेस बनाना चाहिए, और फिर लोगों को मंगल ग्रह पर भेजना चाहिए. हो सकता है कि अंतरिक्ष स्टेशन से परे भी कुछ हो, हम इस बारे में देखेंगे.’