- पुनरीक्षण पश्चात् 1042 मतदाताओं की संख्या में हुई वृद्धि
नारायणपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बिपिन मांझी की उपस्थिति में राजनैतिक दलों की बैठक जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित किया गया, जिसमें निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों को आगामी लोकसभा निर्वाचन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के संदर्भ में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 6 जनवरी को किया गया, जिसमें जिला नारायणपुर के 127 मतदान केन्द्रों में कुल 87 हजार 851 मतदाता में से (पुरुष मतदाता-42099 एवं महिला मतदाता-45749 एवं थर्ड जेंडर-3) थे। प्रकाशन पश्चात दावा आपत्ति 6 जनवरी से 22 जनवरी तक सभी मतदान केन्द्रों में प्राप्त किया गया एवं सभी मतदान केन्द्रों में 13 से 14 जनवरी को विशेष शिविर आयोजित किया गया तथा प्राप्त सभी फार्माे का निराकरण 28 जनवरी तक इरोल नेट में किया गया। पुनरीक्षण में 848 मतदाताओं की वृद्धि हुई। पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 8 फरवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। अंतिम प्रकाशन पश्चात् जिले में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 960 हैं। इसी प्रकार 18 से 19 वर्ष के 2450 मतदाता, 80$वर्ष के 693 मतदाता एवं सेवा निर्वाचको की संख्या 373 हैं। जिले में कुल 88 हजार 699 मतदाता हैं, जिसमें (पुरुष मतदाता-42416, महिला मतदाता-46280 एवं थर्ड जेंडर-3) मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-84 नारायणपुर में प्रारंभिक प्रकाशन 6 जनवरी तक 1,91,158 मतदाता थे। पुनरीक्षण के दौरान 1042 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी को किया गया, जिसमें 1 लाख 92 हजार 200 मतदाता हैं, जिसमें 92 हजार 594 पुरुष, 99 जहार 603 महिला मतदाताएं मतदाता सूची में दर्ज हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मांझी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारी की जा रही है, जिसमें मतदान केन्द्रों में सभी सुविधाएं मतदाताओं को उपलब्ध कराया जाएगा। शांति पूर्वक मतदान कराने में राजनैतिक दलों की सहयोग महत्वपूर्ण होगी। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि नरेन्द्र मेश्राम, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रतिनिधि देवनाथ उसेण्डी, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि फूलसिंह कचलाम, जनता कांग्रेस जे.सी.सी के प्रतिनिधि केपी सागर, जिला पंचायत सदस्य सुक्कूराम सलाम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीनदयाल मण्डावी, एसडीएम प्रदीप कुमार बैध, निर्वाचन के सहायक प्रोग्रामर हेमंत कुमार देवांगन सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे।