Home धर्म - ज्योतिष भक्तामर हीलिंग शिविर आज, अहमदाबाद के निकुंज गुरुजी पधार रहे

भक्तामर हीलिंग शिविर आज, अहमदाबाद के निकुंज गुरुजी पधार रहे

77
0

रायपुर – संस्था ‘ देर ना हो जाए ‘ द्वारा कल रविवार 28 जनवरी को वृंदावन हाॅल, सिविल लाईन में शाम छह बजे से ‘ भक्तामर हीलिंग शिविर ‘ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कैंसर समेत कुछ असाध्य रोगों से बचाव के लिए भक्तामर के श्लोक कैसे कार्य करते हैं तथा इन श्लोकों का प्रयोग कब,कैसे और किस विधि से करने पर लाभ होगा,इस पर अहमदाबाद से पधार रहे प्रसिद्ध भक्तामर गुरूजी निकुंज भाई शेठ द्वारा विस्तार से बताया जाएगा। संस्था की अध्यक्ष शीलू लुनिया, संयोजक मुकेश शाह और रानू लुनिया ने बताया कि निकुंज गुरुजी भक्तामर से उपचार की विधियां बताने के लिए जाने जाते हैं और पूरे देश भर में उनके शिविरों के माध्यम से हजारों लोग लाभान्वित हुए हैं। वे शिविर में श्लोकों के द्वारा उपचार के विविध तरीकों पर प्रकाश डालेंगे । कैंसर के ईलाज में उनके द्वारा बताई गई विधियां बहुत कारगर होती हैं। कल आयोजित शिविर के मुख्य अतिथि संजीवनी कैंसर अस्पताल के संचालक व प्रसिद्ध कैंसर चिकित्सक डॉ. युसूफ मेमन हैं जबकि विशिष्ट अतिथि हैं मेकाहारा के कैंसर विभाग की चिकित्सक डॉ. मंजू सिंह तथा मेकाहारा के ही कैंसर विशेषज्ञ डॉ. राजीव रतन जैन। इस अवसर पर विभिन्न कैंसर अस्पतालों में कार्यरत नर्सों को गुरूजी के हाथों सम्मानित किया जाएगा। अंत में गुरुजी द्वारा श्रोताओं के लिए शंका समाधान भी किया जाएगा।