Home छत्तीसगढ़ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सांसद सुनील सोनी द्वारा डॉ....

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सांसद सुनील सोनी द्वारा डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर का सम्मान

24
0
  • कौशल्या धाम चंदखुरी में छत्तीसगढ़ के भांचा राम नृत्य नाटिका का भव्य मंचन

रायपुर – कौशल्या धाम चंदखुरी स्थित मंदिर परिसर में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रामलला महोत्सव के मंच में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कलाकार राकेश तिवारी द्वारा लिखित निर्देशित नृत्य नाटिका छत्तीसगढ़ के भांचा राम का भव्य मंचन प्रातः 11:00 बजे दुग्धाहारी मठ मंदिर रायपुर एवं संध्या 7:00 बजे कौशल्या धाम चंदखुरी में बहुत ही खूबसूरती के साथ किया गया जिसमें संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी एवं आरंग के विधायक गुरु खुशवंत साहेब जी विशेष रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ लोक कलाकार डॉ.पुरुषोत्तम चंद्राकर का रायपुर लोकसभा के माननीय सांसद सुनील सोनी एवं संस्कृति मंत्री माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी के करकमलों से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर “छत्तीसगढ़ के भांचा राम” नृत्य नाटिका के परिकल्पना पटकथा गीत संगीत गायक निर्देशक छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कलाकार लोक गायक राकेश तिवारी जी ने किया। कविन्त संवाद डॉ.सुरेश शर्मा जी ने किया है।
विदित हो की श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश, एवं दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र नागपुर के सहयोग से वरिष्ठ कलाकार राकेश तिवारी के नेतृत्व में कलाकारों द्वारा “छत्तीसगढ़ के भांचा राम” नृत्य नाटिका का भव्य मंचन अयोध्या नगरी के तुलसी उद्यान में 14 जनवरी से 17 जनवरी 2024 तक नियमित मंचन किया गया जिसे लाखों दर्शकों ने सराहा ।
इस अवसर पर संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रामोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश में उमंग और उत्साह का वातावरण है यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है छत्तीसगढ़ राज्य के भांजा श्री राम लला का अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हुआ और 550 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ है उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम के जीवन के बारे में सभी को जानना है और उनके चरित्र को अपने जीवन में उतारना है प्रभु राम की ही कृपा है कि आज अयोध्या में श्री राम के मंदिर का निर्माण हुआ छत्तीसगढ़ रामलला के ननिहाल है और मैं गर्व से कह सकता हूं कि देश के एकमात्र कौशल्या माता जी का मंदिर सिर्फ कौशल्या धाम चंदखुरी में है और यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है इस अवसर पर संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और सांसद सुनील सोनी ने माता कौशल्या पर आधारित विशेष डाक टिकट विमोचन किया । कहा कि अयोध्या की तर्ज पर कौशल्या धाम का होगा विकास चंदखुरी मंदिर में श्री राम की मूर्ति बदलेगी, राजिम माघी पुन्नी मेला अब फिर से कहलाएगा राजिम कुंभ मेला ।