Home छत्तीसगढ़ आरामदायक यात्रा के साथ यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधा उपलब्ध कराना दक्षिण...

आरामदायक यात्रा के साथ यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधा उपलब्ध कराना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता

132
0
  • बुजुर्ग एवं जरूरतमन्द रेल यात्रियो की सुविधा के लिए स्टेशनों पर 24 लिफ्ट, 14 एस्केलेटर एवं 190 फुट ओवर ब्रिज की सुविधा उपलब्ध 
रायपुर – सुरक्षा एवं रेल परिवहन में संरक्षा तथा यात्री सुविधा को सर्वोपरि मानते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में सुरक्षित व आरामदायक यात्रा अनुभव के साथ यात्रियों को बेहतर सुविधा निरंतर उपलब्ध कराया जा रहा है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अपने तीनों रेल मंडलो बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर के अंतर्गत आने वाले सभी 321 स्टेशनों मे यात्री सुविधा प्रदान करने के लिए हमेशा से ही सजग रहा है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में जहां एक ओर आधारभूत संरचना के विकास कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहें है तो वहीं स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाओं से संबन्धित यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के कार्य भी प्राथमिकता से किए जा रहे है ।
इसी कड़ी में बुजुर्ग एवं जरूरतमन्द रेल यात्रियो को आसानी से एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर पहुंचने में आसानी हो इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशनों पर 24 लिफ्ट, 14 एस्केलेटर एवं 190 फुट ओवर ब्रिज की सुविधा उपलब्ध है । वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान 05 फुट ओवर ब्रिज एवं 01 लिफ्ट का निर्माण पूर्ण किया गया है एवं अतिरिक्त 20 फुट ओवर ब्रिज, 7 लिफ्ट तथा 4 एस्केलेटर का निर्माण कार्य प्रगति पर है ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशनों पर उपलब्ध कराई गई लिफ्ट, एस्केलेटर एवं फुट ओवर ब्रिज जैसी यात्री सुविधाओं से यात्रियों को न सिर्फ एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने में सहायता मिली है बल्कि ये सुविधा यात्रियों की संरक्षित यात्रा में भी मददगार साबित हुई है । अधिकांश फूट ओवर ब्रिज में फ्लैट रैम्प की सुविधा दी गई है, जिससे यात्रियों को अपना सामान, ट्रॉली बैग आदि खींच कर ले जाने में सुविधा मिलती है । साथ ही दिव्याङ्ग यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर फूट ओवर ब्रिज में हैंड रेलिंग भी लगाए गए है ।