औरंगावाद – श्री संजय जैन द्वारा महाराष्ट्र में नासिक व औरंगावाद जिले में स्तिथ अतिशय क्षेत्र और पूज्य जैन संतों के दर्शन व मार्गदर्शन लेने हेतु जारी यात्रा में श्री चिंतामणी पार्श्वनाथ दि. अतिशय क्षेत्र, कचनेर जी के दर्शन किए और क्षेत्र कमेटी द्वारा संजय जैन और उनके सहयोगियों का सम्मान किया गया ।
कचनेर में स्तिथ श्री धर्म तीर्थ में विराजमान प. पूज्य प्रज्ञायोगी जैनाचार्य श्री गुप्तिनंदी जी गुरुदेव को संजय जैन ने तीर्थ क्षेत्रों के संरक्षण हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और पूज्य आचार्य श्री ने उन्हें मंगल आशीर्वाद और मार्गदर्शन दिया ।
संजय जैन मुंबई से औरंगाबाद की यात्रा के दौरान दौरान गजपंथा, नांदगांव, चांदवड, नमोकार तीर्थ, श्री धर्म तीर्थ, कचनेर जी, औरंगाबाद गए और कई स्थानों पर समाज के लोगो द्वारा उनका सम्मान किया गया ।
चांदवड मेयर और नमोकर तीर्थ सहित अन्य तीर्थो से जुड़े समाजसेवी श्री भूषण जयचंद कासलीवाल से संजय जैन ने मिलकर जिले में स्तिथ प्राचीन जैन गुफाओं व तीर्थो के विषय में चर्चा की।
औरंगावाद में संजय जैन ने प. पूज्य मुनि श्री 108 तरुण सागर जी महाराज के आशीर्वाद से संचालित गुरु परिवार के पदाधिकारियों को तीर्थ संरक्षण के प्रयासों की जानकारी देते हुए सहयोग हेतु चर्चा की।
संजय जैन के साथ नासिक से ग्लोबल महासभा के फाउंडर ट्रस्टी श्री पारस लोहाड़े (जैन) और दिल्ली से यश जैन, उपाध्यक्ष, विश्व जैन संगठन ने पूज्य संतों और अतिशय क्षेत्रों के दर्शन कर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया।