रायपुर – छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अभिभाषण पर सदन के बाहर भी पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी तीर चले. कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने मुख्यमंत्री साय को जहां कठपुतली करार दे दिया, वहीं भाजपा विधायक राजेश मूणत ने पलटवार करते हुए कहा कि आज पहले दिन ही कांग्रेस फड़फड़ाने लगी है, थोड़ा इंतजार करिए. पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि सरकार गठन के बाद भी अब तक कोई निर्णय नहीं होने पर तंज कसते हुए कहा कि किसान टकटकी की लगाकर देख रहे हैं. कांग्रेस सरकार बनते ही 2 घंटे के अंदर ही किसानों के लिए फैसला आ गए थे. इस सरकार के 10 दिन हो गए हैं, लेकिन कोई फैसला नहीं हुआ है.
- कठपुतली की तरह काम कर रहे सीएम
पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने मुख्यमंत्री साय को कठपुतली करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री साय सक्षम व्यक्ति है, रायगढ़ का प्रतिनिधित्व उन्होंने किया है, लेकिन वे एक कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं. वे मंत्रिमंडल का गठन नहीं कर पा रहे हैं. रिमोट कंट्रोल के द्वारा वह काम कर रहे हैं, उन्हें यह जल्दी छोड़ना पड़ेगा. छत्तीसगढ़ के लोगों ने छत्तीसगढ़िया के लिए वोटिंग किया है. वह हिम्मत करके अपना फैसला सुनाएंगे तो विपक्ष उनके साथ है. रिमोट कंट्रोल दिल्ली में है, या हो सकता है नागपुर में हो.
- थोड़ा इंतजार करिए…
मुख्यमंत्री को कठपुतली कहे जाने पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने आप को सरकार मानकर चल रही है. उनके मंत्री भी अपने आप को मंत्री मान रहे हैं. अभी भी वह होश में नहीं आए हैं कि सरकार चली गई है, भरोसा खत्म हो गया है. समय के साथ-साथ निर्णय होंगे. जो मोदी जी की गारंटी है वह 100% पूर्ण करेंगे. हमारी जिम्मेदारी है, हमारे मुखिया स्पष्ट कर चुके हैं. आज पहले दिन ही कांग्रेस फड़फड़ाने लगी है, थोड़ा इंतजार करिए…