Home धर्म - ज्योतिष जीवन छोटा है इसे सद कर्मों में लगा लो

जीवन छोटा है इसे सद कर्मों में लगा लो

12
0
सागर – भगवान के समोशरण में बैठकर आप अपना कल्याण कर रहे हैं सभी जीवो का कल्याण हो हमेशा यत्नपूर्वक कोई कार्य करें और जीव हिंसा न हो। क्योंकि जीवन आपका छोटा है और इसे सद कर्मों में लगाने का प्रयास करें। यह बात मुनि श्री सुदत्त सागर महाराज ने कल्पद्रुम महामंडल विधान के तीसरे दिन विजय टाकीज चौराहे पर स्थित बडकुल मंदिर में कहीं।
मुनि श्री ने कहा हमेशा कोई भी कार्य सावधानीपूर्वक करना चाहिए। भोजन करते हैं वह भी निर्दोष होना चाहिए अभक्ष्य भोजन नहीं करना चाहिए क्योंकि सावधानी रखने से पाप से बचते हैं सतर्क रहने से डर नहीं लगता है और समझदारी से काम करने पर दोष नहीं लगता है उन्होंने कहा पंचम काल में भगवान महावीर स्वामी नहीं है यदि आपको सप्त भय का डर है तो आप भक्तांबर स्त्रोत का काव्य नंबर 47 पढ़कर अपने भय को दूर कर सकते हैं पाप करने से पूर्व उसे पर विचार करना चाहिए कि भविष्य में इसका परिणाम क्या होगा। आचार्य श्री के चित्र का  अनावरण और दीप प्रज्वलन मुकेश जैन ढाना, संजीव दिवाकर, डमरूलाल जैन, राहुल जैन, नरेश पंडित जी आदि ने किया लिंक रोड स्थित आदिनाथ जिनालय के पदाधिकारी के द्वारा द्रव्य समर्पित की गई
*दिग्विजय यात्रा आज निकलेगी*
श्री कल्पद्रुम महामंडल विधान के चौथे दिन श्री दिग्विजय यात्रा का आयोजन 20 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से बाहुबली कॉलोनी स्थित अरिहंत ज्वैलर्स के संचालक विजय जैन पडा वालों के निवास से निकलेगी वह बाहुबली कॉलोनी, गुजराती बाजार, कटरा बाजार, नमक मंडी होते हुए विजय टॉकीज चौराहा स्थित विधान स्थल पर पहुंचेगी जहां पर यात्रा का समापन होगा नगर के सभी सामाजिक बंधुओ से इस दिग्विजय यात्रा में शामिल होने की अपील कमेटी के पदाधिकारियों ने की है।