Home धर्म - ज्योतिष विश्व शांति हेतु विधान एवं हवन सम्पन्न

विश्व शांति हेतु विधान एवं हवन सम्पन्न

21
0
जबलपुर – जबलपुर से लगभग 25 कि.मी.स्थित बिजोरी, चरगवां रोड़ पर , दिगंबर जैन सोशल ग्रुप “जबलपुर नगर” का माह दिसंबर 2023 का विश्व शांति हेतु श्री अभिषेक,पूजन पाठ अतिशयकारी दिगंबर जैन मंदिर,बिजोरी,(चरगवां) में सम्पन्न किया गया । लगभग 45 दम्पति सदस्य सुबह 7.45 बजे बस पर सवार होकर बिजोरी पहुँचे एवं पुरातनकालीन व अतिशय युक्त श्री 1008 चंद्राप्रभु जैन मंदिर में आयोजित विश्व शांति हेतु श्री अभिषेक,पूजन पाठ,शांति विधान एवं हवन स्थानीय धर्मिक जनसमूह की उपस्थिति में किया गया,1008 तीर्थंकर भगवान को पांडुकशिला पर विराजमान करने का सौभाग्य आज के सौधर्म इंद्र पद पर चयनित भाई पंकज प्रतिभा जैन,भाई नीलेश श्वेता जैन, भाई विनोद पद्मा जैन,भाई विवेक शिल्पी जैन द्वारा किया गया,वही शांति धारा भाई सुधीर जैन लक्ष्मी द्वारा पूर्ण भक्ति भाव से  सम्पन्न हुई, इस कार्यक्रम के धार्मिक प्रभारी अंकित अनामिका जैन,भाई अशोक दानी जी  ने अपने दायित्व का निर्वाहन सफलता पूर्वक किया।
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप “जबलपुर नगर” परिवार के अवकाशलेता पदाधिकारी गण,पंकज प्रतिभा जैन अध्यक्ष , सचिव शरद (सोनू) शिखा जैन एवं कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल रीता जैन
द्वारा सक्रियता से दायित्व निर्वाहन कर परम्परागत वर्ष का अंतिम धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न किया । उल्लेखनीय है कि इस मंदिर जी का जिणोउद्धार स्व.देवकुमार जी जैन सर्वोत्तम दाल मिल जबलपुर द्वारा करवाया गया था वर्तमान में इसकी सपूर्ण मन्दिर व्यवस्था ग्राम बिजौरी के ही निवासी जयकुमार जैन जी रिन्कू गारमेंट जबलपुर परिवार सहित कर रहे है।