Home छत्तीसगढ़ जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का तप कल्याणक...

जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का तप कल्याणक दिवस आज गुरुवार को –

111
0
  • दिगम्बर जैन मंदिरों में होगें पूजा अर्चना के  विशेष आयोजन 
जयपुर – जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का  तप कल्याणक महोत्सव मार्गशीर्ष कृष्ण दशमी गुरुवार, 7 दिसम्बर को भक्ति भाव से मनाया जावेगा ।इस मौके पर शहर के दिगम्बर जैन मंदिरों में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन होगें ।
अभादिजैन परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि  प्रातः भगवान महावीर स्वामी के अभिषेक, शांतिधारा के बाद पूजा अर्चना की जावेगी । पूजा के दौरान मंत्रोच्चार के साथ  तप कल्याणक अर्घ्य चढाया जावेगा ।महाआरती के बाद समापन होगा ।
अभादिजैन परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ के अनुसार सांगानेर के श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर संघीजी में आचार्य सौरभ सागर महाराज, बगरुं के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में गणिनी आर्यिका भरतेश्वरमति माताजी ससंघ के सानिध्य में तप कल्याणक दिवस मनाया जाएगा।
श्री जैन के मुताबिक चित्रकूट कालोनी सांगानेर के श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर, गोपाल जी का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर महावीर स्वामी (काला डेरा) , आगरा रोड स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरी, सिद्धार्थ नगर के श्री दिगम्बर जैन मंदिर महावीर स्वामी खण्डाकान्, मोती सिंह भोमियो का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर चौबीस महाराज सहित कई मंदिरों में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन होगें।