रामगंजमंडी – शहर की जानी मानी सामाजिक संस्था रामगंजमंडी युवादल ने बुधवार को मोडक स्टेशन की 13 वर्षीय बालिका तस्मीया की इलाज हेतु मदद की युवा दल सचिव राजकुमार पारख ने बताया कि मोडक स्टेशन की 13 वर्षीय तस्मीया को ब्रेन टयूमर था ।
- चिरंजीव बीमा से हुआ तीन बार निशुल्क ऑपरेशन
तस्मीया के पिता ने बताया कि उनके पास मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा था इस कारण जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में उनकी बेटी का तीन बार ऑपरेशन हुआ और पूरा इलाज निशुल्क हुआ ब्रेन टयूमर निकालने के बाद महात्मा गांधी अस्पताल के डॉक्टर राजीव कासलीवाल ने तस्मीया को हार्मोन ग्रोथ बढ़ाने के लिए एक इंजेक्शन लिखा जो 3 साल तक लगेंगे।
- ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने भी करी मदद
चूकि यह इंजेक्शन काफी महंगा था इसलिए तस्मीया के पिता जाकिर मोहम्मद ने डॉक्टर रहीस खान से संपर्क किया। डॉक्टर रहीस खान ने कोटा की खंडेलवाल मेडिकोज एजेंसी से कम दर पर इंजेक्शन उपलब्ध करवाने के प्रयास किये।
- एक इंजेक्शन की कीमत 900 रुपये
दर कम होने के बावजूद एक इंजेक्शन की कीमत 900रूपये थी, जिसको वहन करना परिवार जनों की सामर्थ के बाहर था। लोगों के कहने एवं डॉक्टर रहीस खान के कहने पर बच्ची और उसके पिता युवा दल सचिव राजकुमार पारख से एक माह पहले मिले इस पर युवा दल सचिव ने 6 इंजेक्शन की राशि उपलब्ध करवा दी। बुधवार को वापस युवा दल के पास जाकिर मोहम्मद अपनी बच्ची को लेकर पहुंचे और मदद की गुहार लगाई । इस पर युवा दल सचिव ने आज फिर 6 इंजेक्शन की राशि उपलब्ध करवाई जयपुर के डॉक्टर राजीव कासलीवाल ने भी इस लड़की की मदद करने की अपील की है। युवा दल की मदद से प्रभावित होकर बाजार नंबर 3 में चद्दर बेचने का कार्य करने वाले शब्बीर हुसैन बोरा ने भी तस्मीया को 2000 रुपए की राशि का सहयोग दिया।