19 नवंबर को मनेगा जन्म कल्याणक
बड़ौत – राजकीय अतिथि, चर्या शिरोमणि परम पूज्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य मे और बड़ौत दिगंबर जैन समाज समिति के तत्वावधान मे, दिगंबर जैन छोटा मन्दिर बड़ौत के नवनिर्मित चैत्य वृक्ष जिनबिम्ब का पंचकल्यानक महोत्सव, 17 नवंबर से 22 नवंबर तक, दिगंबर जैन कॉलेज के सी फील्ड मे धूमधाम से मनाया जायेगा । मीडिया प्रभारी वरदान जैन ने बताया कि 17 नवंबर को सुबह 8 बजे, रथयात्रा और घट्यात्रा निकाली जायेगी, जो कि बड़ा जैन मन्दिर से प्रारंभ होकर दिगंबर जैन कॉलेज, सी फील्ड पहुुंचेगी।जहाँ पर मंडप शुद्धि, ध्वजारोहन आदि मांगलिक क्रियाएँ संपन्न होगी । 18 नवंबर को गर्भ कल्याणक मनाया जायेगा और दोपहर 3.30 बजे माता की गोद भराई की रस्म होगी । 19 नवंबर को जन्म कल्याणक के अवसर पर, सुबह 10 बजे तीर्थंकर बालक की भव्य रथयात्रा, सी फील्ड से प्रारंभ होकर नेहरू रोड,संजय मूर्ति से होती हुई पांडुक्षिला मैदान बी फील्ड पहुुंचेगी।पांडुशिला पर तीर्थंकर बालक का 1008 कलशो से अभिषेक होगा और हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की जायेगी।रात्रि मे 8 बजे तीर्थंकर बालक का पालना झुलाया जायेगा । 20 नवंबर को तप कल्याणक मनाया जायेगा और रात्रि मे 8 बजे से अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन जैन तीर्थ यात्रा संघ के सौजन्य से किया जायेगा । 21 नवंबर को केवल ज्ञान कल्याणक के अवसर पर, सुबह 10 बजे राजा श्रेयांस द्वारा इक्षुरस का भगवान को आहारदान दिया जायेगा।रात्रि मे 8.30 बजे से जैन तीर्थ यात्रा समिति के सौजन्य से प्रसिद्ध जैन गायक रूपेश जैन इंदौर की भजन संध्या की प्रस्तुति होगी । 22 नवंबर को मोक्ष कल्याणक के साथ पंचकल्यानक महोत्सव का समापन होगा और जिनेंद्र भगवान की 108 जिन प्रतिमाओं को सुबह 10 बजे दिगंबर जैन छोटा मन्दिर मे विधि विधान से विराजमान कर दिया जायेगा
बड़ौत दिगंबर जैन समाज समिति के अध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व मे, मुख्य संयोजक अतुल जैन पंचकल्यानक महोत्सव की बागडोर संभालेंगे।बड़ौत के प्रसिद्ध विद्वान पंडित श्रेयांस जैन के दिशा निर्देशन और प्रतिष्ठाचार्य हंसमुख जैन धरियाबाद के नेतृत्व मे पंचकल्यानक की सभी मांगलिक क्रियाएँ होंगी।भारत के प्रसिद्ध संगीतकार रामकुमार जैन दोराहा इस अवसर पर संगीत के साथ अपनी मधुर स्वर लहरी बिखेरेंगे । सौधर्म इंद्र राजकुमार जैन जैनसन,कुबेर इंद्र अंकुर जैन दिल्ली, यज्ञनायक अशोक जैन दवाई वाले,भगवान के माता पिता अभय जैन ज्योति बिसाती, ईशान इंद्र मनोज जैन पेट्रोल पम्प वाले, सानत इंद्र विपुल जैन टीकरी वाले,माहेंद्र इंद्र सौरभ जैन सी ए,ब्रहम इंद्र संकल्प जैन,ब्रमोत्तर इंद्र संदीप जैन कली वाले, लांतव इंद्र सचिन जैन भारती,महाशुक्र इंद्र गौरव जैन सुम्मी,शुक्र इंद्र हर्षित जैन वनस्थली,आनत इंद्र दीपक जैन, प्राणत इंद्र नमन जैन, शतार इंद्र चिराग जैन टिकरी वाले, स्वगताध्यक्ष धनपाल जैन,ध्वजारोहनकर्ता सुनील जैन तेल वाले, होंगे।भोजन व्यवस्था संजय जैन निखिल जैन दिल्ली और शोध के भोजन की व्यवस्था अतुल कुमार अनुज जैन परिवार की ओर से होगी । कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य संयोजक अतुल जैन,सुनील जैन, आलोक मित्तल, सुभाष जैन बीड़ी वाले,नवीन सर्राफ, राकेश सभासद,सतीश सर्राफ, पंकज जैन, बाल्किशन जैन, अतुल जैन कोयले वाले, सुखमाल दाल वाले, राजेश भारती,नरेंद्र राजकमल, प्रमोद जैन,मनोज जैन, दिनेश जैन,प्रदीप जैन,रोहित स्नेही,अतुल बूडपूर,विवेक जैन, पुनीत जैन एवं बड़ौत दिगंबर जैन समाज समिति के सभी सदस्य, दिगंबर जैन हाईस्कूल एसोसिएशन, दिगंबर जैन इंटर कॉलेज कमेटी,नमोकार महामंत्र प्रचार समिति,जैन मिलन परिवार,अतिथि भवन पुजारी संघ,बड़े बाबा समिति,पंच पर्मेष्ठि प्रचार समिति,विमर्श जागृति मंच परिवार एवं नगर की सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाएँ जोर शोर से जुटे हुए हैं।पंचकल्यानक महोत्सव मे पूरे भारत से हजारो जैन श्रधालु बड़ौत नगर मे पहुचेंगे।नगर मे सभी जैन अजैन श्रधालुओ मे पंच कल्याणक महोत्सव के प्रति विशेष उत्साह है।