Home छत्तीसगढ़ नव गुरूकुल द्वारा युवतियों के लिए निःशुल्क सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रोग्राम

नव गुरूकुल द्वारा युवतियों के लिए निःशुल्क सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रोग्राम

51
0
  • ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा, प्रवेश परीक्षा व इंटरव्यू के बाद होगा चयन

रायपुर – नव गुरुकुल संस्था द्वारा रायपुर जिले में निःशुल्क सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रोग्राम का संचालन किया जा रहा है। रिक्त सीट पर अभी भी प्रवेश के अवसर हैं, प्रवेश की इच्छुक योग्य युवतियां https://admissions.navgurukul.org/partnerLanding/rg लिंक पर जाकर अपना पंजीयन कर सकते है। ऐसे उम्मीदवार जो पूर्व में आयोजित ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में किसी वजह से पिछड़ गए थे, वे भी अपना पंजीयन करा सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के बाद साक्षात्कार के आधार पर होगा। रायपुर ज़िला प्रशासन के मार्गदर्शन में नव गुरूकुल संस्थान द्वारा संचालित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निःशुल्क एवं आवासीय है। पर्सनल लैपटॉप के साथ ही आधुनिक कौशल जैसे- इंग्लिश स्पीकिंग, लीडरशिप स्किल, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट संबंधी प्रशिक्षण भी इस अवधि में दिए जाएंगे। इस प्रशिक्षण के पश्चात रोजगार के अवसर होंगे तथा कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्य का अवसर भी प्रशिक्षुओं को प्राप्त होगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष क्र. 8516032060 पर संपर्क कर सकते हैं।