बकस्वाहा – तहसील क्षेत्र के सुविख्यात श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र (रेशंदीगिरि) नैनागिरि में आयोजित होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव के मुख्य पात्रों का चयन 03 नवम्बर शुक्रवार को दोपहर 01:00 बजे से प्रतिष्ठाचार्यों की मुख्य उपस्थिति में विविध कार्यक्रमों के साथ होने जा रहा है । जैन तीर्थ नैनागिरि के मंत्री राजेश जैन रागी व देवेन्द्र लुहारी ने बताया कि परम पूज्य राष्ट्रसंत, संतशिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज तथा सारस्वताचार्य श्री 108 देवनंदी जी महाराज के मंगल शुभाशीर्वाद से भारत गौरव ,गणाचार्य श्री 108 विराग सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सान्निध्य व उन्हीं के परम प्रभावक शिष्य उपाध्याय श्री विरंजन सागर जी महाराज के निर्देशन में पारसनाथ देशना स्थली में विराजमान होने वाले जिनबिम्बों की प्रतिष्ठा का संयोग सौभाग्य दिनांक 04 से 10 दिसंबर 2023 तक पंचकल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव, विश्वशांति महायज्ञ एवं रथोत्सव व अनेक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जा रहा है। जिस परिपेक्ष में सौधर्म इन्द्र, कुबेर इन्द्र,महायज्ञ नायक,यज्ञ नायक,सानतकुमार इन्द्र, ईशान इन्द्र, माहेन्द्र,भरत,बाहुवली,राजा श्रेयांस,राजा सोम, महामण्डलेश्वर,मण्डलेश्वर,प्रत्येन्द्र, उपेन्द्र आदि मुख्य पात्रों का चयन सहमति के बाद शेष पात्रों के आगामी दिनांक 03 नवंबर शुक्रवार को प्रतिष्ठाचार्य ब्र. पं. जय निशांत भैया जी ,पं. सनत कुमार जी पं. विनोद कुमार जी रजवांस वालों के द्वारा विविध कार्यक्रमों के साथ वर्णी सभागार नैनागिरि में संपन्न कराया जायेगा । इसके साथ ही महोत्सव समिति व क्षेत्र समिति की आवश्यक बैठक की जावेगी । नैनागिरि कमेटी के अध्यक्ष सुरेश जैन आईएएस तथा डा.पूर्णचंद्र जैन ने सभी सधर्मी बंधुओं से आग्रह किया है कि इस पावन अवसर पर सपरिवार पधार कर पुण्यार्जन करें ।