साईंकस जिम में पहुंचे सेवानिवृत्त मुख्य सचिव, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने युवाओं सहित ली सामूहिक मतदान शपथ
एआईजी यातायात श्री संजय शर्मा ने अनुपम गार्डन में जुम्बा टीम सहित मतदाताओं को किया जागरूक
रायपुर – रायपुर जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार आज स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के सभी जोनों की टीमों द्वारा जोन कमिश्नरों एवं कार्यपालन अभियंताओं सहित सहायक अभियंताओं, उपअभियंताओं, सहायक राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में नगर पालिक निगम क्षेत्र के विभिन्न उद्यानों में पहुंचकर मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने जागरूक बनाने का कार्य किया गया है। इसी प्रकार नगर निगम जोन क्रमांक 10 के अंतर्गत क्षेत्र में स्थित साईंकस जिम में पहुंचकर प्रदेश के सेवानिवृत्त मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, राज्य नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय के संचालक डॉक्टर सारांश मित्तर, रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अबिनाश मिश्रा, नगर निगम के अपर आयुक्त एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल, जोन 10 जोन कमिश्नर श्री दिनेश कोसरिया ने रायपुर जिला प्रशासन, नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 10, रायपुर जिला पंचायत के सम्बंधित अधिकारियों, कर्मचारियों सहित साईंकस जिम में आने वाले युवाओं के साथ मिलकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के सम्बन्ध में सामूहिक शपथ ली. इसी क्रम में एआईजी यातायात श्री संजय शर्मा ने अनुपम गार्डन में जुम्बा टीम के सदस्यों के साथ मिलकर जुम्बा की प्रस्तुति देकर मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का संकल्प लेने का आव्हान किया. स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जोन 7 की टीम ने नगर निगम की सेंट्रल लाइब्रेरी में पहुंचकर वहाँ के नियमित पाठक युवा मतदाताओं के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदान अधिकाधिक संख्या में करने की सामूहिक शपथ ली. नगर निगम जोन 3 की टीम ने शंकर नगर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली.समुद्र मंथन गार्डन, महाराष्ट्र मण्डल गार्डन, जेठवा गार्डन एवं मरीन ड्राइव तेलीबाँधा में मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने जागरूक बनाने की दृष्टि से रैली निकाली गयी एवं मतदान करने सामूहिक शपथ ली गयी। रायपुर जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के सभी जोनो द्वारा रहवासी क्षेत्रों में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता रहवासियों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने जागरूक बनाने का अभियान निरंतर जारी रहेगा ।