Home छत्तीसगढ़ कैरियर काउंसलिंग का वर्णी भवन में भव्य आयोजन..

कैरियर काउंसलिंग का वर्णी भवन में भव्य आयोजन..

79
0

आज नगर के वर्णी भवन में दिगंबर जैन समाज के द्वारा बहुत ही रोचक ज्ञानवर्धक उपयोगी कार्यक्रम कैरियर  काउंसलिंग काआयोजन किया गया.

प्रसिद्ध कंसलटेंट एवं करियर बिल्डर टिनी जी के द्वारा सर्वप्रथम आचार्य श्री का चित्र अनावरण कर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

टिन्नी जी का स्वागत महिला मंडल एवं बहू मंडल के पदाधिकारीयों के द्वारा किया गया. मंगलाचरण बहू मंडल के सदस्यों के द्वारा किया गया.

रायपुर – रायपुर से पधारी टिन्नी जैन जी ने सभी वर्गों के लिए जीवन के हर पल हर क्षण काम आने वाले टिप्स बताएं. हमें कैसे रहना कैसे बोलना किस प्रकार कैरियर बनाना एक-एक चीज की व्याख्या इतने सरल तरीके से समझाया कि प्रत्येक उपस्थित सदस्यों के मन में बातें बैठ गई. उन्होंने बताया कि बच्चों को मोबाइल से कैसे दूर रखें और कितना चलाने दे. हमें बच्चों में यह देखना चाहिए कि उनकी रुचि किस ओर है उसे प्रोत्साहित कर उसे क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करना चाहिए बच्चों का विकास उन्हीं के रुचि अनुसार करे तो बहुत ही जल्दी आगे बढने मैं सहायक रहेगा. सास और बहू में किस प्रकार संवाद होना चाहिए आपस में दोनों को कैसे रहना चाहिए और घर का वातावरण कैसे खुशहाल रखना चाहिए जो आज की वर्तमान में बहुत ही आवश्यक है. उन्होंने बताया यदि घर का वातावरण में खुशी रहेगी तो व्यक्ति तीन गुना तेजी से विकास करता है व्यापारी है तो मन से व्यापार करेगा नौकरी पैसा वाला है तो अपने काम में पूरी तरह समय देखकर तनाव रहित होकर काम करेगा तो उसकी तरक्की निश्चित ही होगी. इसी प्रकार उन्होंने  घर में पति-पत्नी सास बहू छोटे बडे में संबंध आपसी तालमेल का बहुत अच्छे से उदाहरण पूर्वक समझाया धर्म के बारे में उन्होंने बताया कि धर्म को कैसे मनाना बच्चों में धर्म के प्रति मंदिर के प्रति कैसे रूचि बढ़ाना चाहिए धर्म को मन से मानने हेतु प्रेरित करना चाहिए धर्म की को थोपना नहीं चाहिए बचपन से ही धर्म का ज्ञान देते रहने से बड़े होने पर भी उनके मन में अपने धर्म के प्रति रुझान बना रहेगा. बच्चों में धर्म के प्रति अलख जगाने के लिए उन्होंने बच्चों की पाठशाला चलाने हेतु प्रेरित किया बच्चे जो पाठशाला में सीखते हैं वह उन्हें जीवन भर याद रहता है समय-समय पर उसका उपयोग होते रहता है बच्चे बड़े होकर कहीं भी चले जाए कुछ भी करें पाठशाला के संस्कार हमेशा काम आते हैं वह संस्कार हमें गलत कार्य करने से हमेशा बचाते हैं.बहुत ही ज्ञानवर्धक कार्यक्रम में समाज के सभी वर्ग के लोगों की उपस्थिति थी. अंत में अध्यक्ष  किशोर सिंघई ने आभार प्रदर्शन कर पुनः पाठशाला के बच्चों के लिये विशेष काउंसलिंग हेतु समय माँगा टिन्नी जी ने आने का आश्वासन दिया. डॉक्टर राजेंद्र पंडित ऋषभ शास्त्री अनीता जैन नंदिता जैन में कार्यक्रम की प्रशंसा कर अपने-अपने विचार व्यक्त किया

 समाज की तरफ से रमेश पहाड़िया किशोर सिंघाई सूरित जैन मनोज जैन अखिलेश जैन सनत चौधरी पंडित ऋषभ शास्त्री जी डॉ राजेंद्र गदिया जी आदि ने टिन्नी  जी का  सम्मान कर अभिनंदन पत्र भेंट किया श्वेतांबर श्री संघ के श्री रिखब चंद्र बोथरा जी के द्वारा उपयोगी ग्रंथ हम क्या खाएं कब खाएं सभी को भेंट किया गया