Home छत्तीसगढ़ रायपुर में गरबा उत्सव की तैयारियां तेज

रायपुर में गरबा उत्सव की तैयारियां तेज

92
0
  • युवक-युवतियां गरबा के नए-नए स्टेप्स सीखने का ले रहे प्रशिक्षण
  • नौ दिनों तक अलग-अलग डिजाइन वाले गरबा परिधान मौजूद
  • कीमत 2 से 10 हजार रुपये और किराए में 150 से 700 रुपये

रायपुर (विश्व परिवार)। नवरात्र शुरू होने से पहले ही राजधानी में गरबा उत्सव की तैयारियां होने लगी है। एक ओर जहां युवक-युवतियां गरबा के नए-नए स्टेप्स सीखने का प्रशिक्षण ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पूरे नौ दिनों तक अलग-अलग डिजाइन वाले गरबा परिधान पहनने का शौक रखने वाले युवक कौड़ियों से सजा गुजराती कुर्ता-धोती और युवतियां विविध डिजाइन की चोली-घाघरा पसंद कर रहे हैं। बाजार में इनकी कीमत दो हजार से 10 हजार रुपये तक है। साधारण कुर्ता-धोती भी एक-डेढ़ हजार रुपये में बिक रहा है । जो लोग प्रतिदिन अलग-अलग परिधान पहनना चाहते हैं वे किराए पर लेने के लिए अभी से बुकिंग कराने लगे हैं।पारंपरिक गरबा परिधान भी 150 से 700 रुपये किराए में मिल रहा है ।

सामाजिक भवनों और दुर्गा पंडालों में आयोजन

चार दिनों पश्चात प्रारंभ हो रही शारदीय नवरात्र में शहर के अलग-अलग इलाकों में गरबा का उल्लास छाएगा। फाफाडीह में गुजराती कच्छ समाज, पुजारी पार्क में लोहाणा समाज, सत्ती बाजार में ब्राह्मण समाज के गरबा उत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी है।सामाजिक भवनों के अलावा बीटीआइ मैदान, गास मेमोरियल मैदान, टिकरापारा साहू समाज के भवन में भी गरबा खेला जाएगा।