- मेडिटेशन, योग बेहतर सेहत के लिए जरूरी: प्राची
- केक काटकर नहीं, आरती उतारकर जन्मदिन मनाएगी ‘सहयोग’
रायपुर – एनर्जी थैरेपिस्ट प्राची सरकार ने कहा कि आज के जीवन में शारीरिक स्वस्थता के साथ मानसिक रूप से स्वस्थ रहना भी बेहद जरूरी है। इसके लिए हमें खुद का ध्यान रखना होगा। इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप उस काम के लिए समय निकालें, जिसमें आपकी रुचि अधिक हो। प्राची ने कहा कि इसके साथ ही मेडिटेशन, योग भी काफी हद आपके बेहतर स्वास्थ्य के लिए सहायक होता है। वे चौबे काॅलोनी में वरिष्ठजनों की संस्था सहयोग के कार्यक्रम में बतौर हेल्थ काउंसलर पहुंचीं थीं। वहीं ‘सहयोग’ के सदस्यों ने टीका लगाकर व आरती उतारकर जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया है। इससे अब किसी भी सदस्य के जन्मदिन पर केक काटने की पाश्चात्य संस्कृति पर अपने आप रोक लग जाएगी । ‘सहयोग’ की सदस्य अपर्णा कालेले के अनुसार खास बात यह है कि जन्मदिन पर टीका लगाकर, आरती उतारकर व अपने बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लेने और मंदिर जाने की अपील भी संस्था के सदस्य युवाओं- बच्चों व परिजनों से करेंगे। ‘सहयोग’ की ओर से संस्कारों व परंपराओं के अनुसार ही जन्मदिन मनाने का एक प्रकार से अभियान ही चलाया जाएगा।कार्यक्रम में प्रमोदिनी देशमुख, नलिनी राजिमवाले, दिव्या पात्रीकर, दीपक पात्रीकर, ज्योति पंडित, माधुरी डबली, शैला गायधनी, श्रद्धा मरकड़े, ज्योति डोलस, अर्चना मुकादम सहित 40 सदस्य उपस्थित थे।