Home छत्तीसगढ़ रायपुर रेलवे स्टेशन के पास एक्सप्रेस वे ( अटलपथ) को बंद करने...

रायपुर रेलवे स्टेशन के पास एक्सप्रेस वे ( अटलपथ) को बंद करने के संबंध में

140
0
Passenger train in the Countryside near Pune India.

रायपुर – रेलवे स्टेशन के गुडियारी छोर पर बने रेलवे अंडर ब्रिज ( ब्रिज नं. 380 ) के एक्सप्रेस वे की तरफ पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित है जिसमें वर्तमान एक्सप्रेस वे को तोड़कर अंडरब्रिज के लेवल से सड़क सतह को ढलान के साथ नीचा किया जाना है। जिसकी अनुमति दिनांक 31.08.23 अतिरिक्त प्रबंधक संचालक छत्तीसगढ़ रोड़ एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड, रायपुर द्वारा प्रदान की गयी है । रायपुर रेल मंडल के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क को फाफाड़ीह की तरफ बने ओवरब्रिज के ढलान के बाद बंद किया जाएगा । यह कार्य दिनांक 30/09/23 से 28/12/23 तक किया जाएगा। अतः रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंच वाली लेन को दिनांक 30/09/23 से 18/11/ 23 एवं रायपुर रेलवे स्टेशन से जाने बोली लेन को दिनांक 30/09/23 से 28/12/23 तक बंद कया जाएगा। समपार फाटक क. आर व्ही – 10  रायपुर – लखौली सेक्शन के मध्य  (अप लाइन) में स्थित रेलवे लेवल क्रॉसिंग क्रमांक आर व्ही. – 10 जोरा गेट कि.मी.9/21-23 के मरम्मत कार्य हेतु बंद l

      रायपुर रेल मंडल के रायपुर एवं मंदिरहसौद स्टेशन के बीच स्थित जोरा गेट रेलवे लेवल क्रासिंग क्रमांक आर व्ही. – 10 कि.मी. 09/21-23 के मरम्मत कार्य दिनांक  07.10.2023 ( दिन शनिवार ) समय रात 10:00 बजे से दिनांक 08.10 2023 ( दिन रविवार ) सुबह 8 बजे तक किया जाएगा l समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं । रेल प्रशासन सभी से सहयोग की आशा करता है ।

ReplyReply allForward