Home धर्म - ज्योतिष संस्कार को संस्कृति में बदल देना ही दीक्षा है ये स्मृति में...

संस्कार को संस्कृति में बदल देना ही दीक्षा है ये स्मृति में बने रहना चाहिए – मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज

77
0
  • लोकोदय तीर्थ कि भव्य आधार शिला रखी जायेगी आगरा में
  • मोठया परिवार को मिलेगा प्रभु विराजमान करने का सौभाग्य-प्रदीप पी एन सी

आगरा – आज पता चला कि वार वार मन्दिर आने को क्या कहा जाता है आज पता चला कि मुनि राज वार वार दीक्षा दिवस को यादकर क्यों मनाने का भाव करते हैजो दीक्षा थी वह संस्कार था संस्कार को संस्कृति में बदलने का नाम ही दीक्षा दिवस है दीक्षा संस्कार है दीक्षा दिवस संस्कृति का रूप ले लेती है दीक्षा के समय संस्कार होते हैं साधु दीक्षा के संस्कार लेकर मंच से ऊपर ता है तव कुछ अलग था और दीक्षा लेकर उतारता है तो संस्कृति वनाने के लिए हमारा हर कदम होता है जब भी तुम्हारे लिए कुछ भी अच्छा मिले तो उसे संस्कृति वना देना उक्त आश्य केउद्गार हरि पर्वत आगरा में विशाल धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनि पुगंव श्री सुधासागरजी महाराज ने व्यक्त किए इस दौरान कमेटी की ओर से नवीन तीर्थ के लिए कमेटी अध्यक्ष प्रदीप जैन पी एन सी महामंत्री नीरज जैन जिनवाणी कोषाध्यक्ष निर्मल मोठया सहित कमेटी ने श्री फल भेंट किए 

  • संस्कार एक बार मिलता है और संस्कृति जन्म जन्म के लिए वनती है

उन्होंने कहा कि संस्कार एक बार मिलतीं है और संस्कृति जन्म जन्म के लिए वनती चलीं जाती है संस्कार को संस्कृति वनाने के लिए ही तो भारतीय मनीषी अपने जीवन को लगा देते हैं कल्याण संस्कार से नहीं होगा कल्याण संस्कृति कृति से होगा जो संस्कार तुम्हारे लिए मिला है उसे संस्कृति वनाकर पालन करने से जीवन धन्य हो जायेगा दीक्षा देते समय एक बार पिच्छिका देकर संस्कार गुरु ने दिया आपको संस्कृति वनना है वार वार स्मृति वनाने के लिए मन्दिर भेजा था किसी भी कार्य में आपको आनंद आया है कि नहीं वह निर्णय करेगा कल का दिन आपका कैसा रहा निर्णय आपको लेना है जव आपको अच्छा लगने लगें तव समझ लेना की आप सफल रहे आपने जो चाहा वह मिल गया 

  • आगरा तीर्थ के नाम से प्रसिद्ध होगा

मध्यप्रदेश महासभा संयोजक विजय धुर्रा ने बताया कि दीक्षा दिवस के दिन शाम को एक इतिहास आगरा में लिखा गया और  इस दौरान मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज ने कहा कि आगरा तीर्थ के नाम से प्रसिद्ध होगा ये भक्तो के उद्धार के लिए वनाया जा रहा है यहां एक मंदिर एकपरिवार बनाएगा नाम होगा  लोकोदय तीर्थ मतलब लोक के कल्याण की भावना से परिपूर्ण ये सबसे बड़ा तीर्थ, इस तीर्थ में बहुत मंदिर बनेंगे, एक परिवार एक मंदिर बनाएगा, चन्दा चिठा से नहीं वनेगा एक एक मन्दिर का एक एक पुण्यर्जक समाने आये चौबीस की स्थापना की भूमिका वनी

  • अंतर्राष्टीय लोकोदय तीर्थ बनेगा आगरा में

दीक्षा दिवस जिज्ञासा समाधान के दौरान ताज नगरी आगरा में भव्य विशाल जिन मन्दिर के साथ ही नवीन तीर्थ स्थापना का निवेदन समिति के अध्यक्ष प्रदीप जैन पी एन सी महामंत्री नीरज जैन जिनवाणी कोषाध्यक्ष राजेन्द्र मोठया कार्यअध्यक्ष पी एल वैनारा हीरा लाल वैनारा जगदीश जैन संयोजक मनोज जैन आदि ने मुनि श्री को श्री फल कर निवेदन किया इस दौरान मूल नायक बड़ा मंदिर बनाने की जिम्मेदारी श्रावक संस्कार शिविर के पुण्यर्जक परिवार निर्मल कुमार रौनक कुमार रजत कुमार मोठ्या परिवार आगरा ने ये सौभाग्य परम पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज क्षुल्लक श्री गंभीर सागर जी महाराज ससंघ के चरणों में श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस दौरान कमेटी पदाधिकारियों सहित  शिविर निर्देशक हुकम काका श्रमण संस्कृति संस्थान कार्यध्यक्ष प्रमोद पहाड़िया मध्यप्रदेश महासभा संयोजक विजय धुर्रा सुमन घगरा विनोद मोदी एस के जैन गुना सहित अन्य प्रमुख जनो ने साल श्री फल स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया

  • देश के प्रति कर्तव्य

उन्होंने कहा कि तुम दुनिया के बल पर मत जाइय भटक जाने पर दुनिया का भरोसा मत करो अपने बल पर अपना रास्ता चुने हम जंगल में अर्धरात्रि में कमांडर घोषणा करता है हम घने जंगल मे भटक चुके हैं आप सब अपने दम पर अपने प्राणों से ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं अपना देश अपना कुल जाति और अंत में अपना परिवार सबसे पहले हमें अपने देश की सुरक्षा उसके प्रति अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए।