Home धर्म - ज्योतिष तप करने से आत्मा पवित्र हो जाती है – व्रती सुमन लता...

तप करने से आत्मा पवित्र हो जाती है – व्रती सुमन लता मोदी 

69
0

भाटापारा – श्री 1008 आदिनाथ नवग्रह पंच बालयती दिगंबर जैन मंदिर भाटापारा छत्तीसगढ़ में पर्यूषण पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है । आज पर्यूषण पर्व का सातवां दिन उत्तम तप धर्म है। प्रातः काल 7:00 बजे मंगलाष्टक प्रारंभ किया गया, 7.15 पर श्री 1008 शांतिनाथ भगवान की प्रतिमा पांडुकशिला  में विराजमान की गई, 7:30 पर अभिषेक प्रारंभ हुआ ,आज की शांति धारा का सौभाग्य सचिन  गदिया एवं अभिषेक मोदी को प्राप्त हुआ । शांति धारा के पश्चात भगवान की मंगल आरती संपन्न हुई । मंगल आरती के पश्चात सभी ने मिलकर पर्युषण  पर्व पर धूमधाम से पूजा प्रारंभ की सर्वप्रथम बीस तीर्थकर पूजा ,सोलहकारण पूजा, , दसलक्षण पूजा , स्वयंभू स्तोत्र का वाचन सम्पन्न हुआ । धर्म सभा को संबोधित करते हुए त्यागी  व्रती सुमन लता मोदी ने बतलाया* धर्म का सातवां लक्षण है, उत्तम तप ,संयम की साधना तप से पूर्ण होती है। मानव जीवन एक शुद्ध स्वच्छ दर्पण के समान होता है, समय-समय पर इस पर कर्मों की धूल की परतें जमती रहती हैं, यह परतें तप की बुहारी द्वारा ही हटती है। तप रूपी बुहारी आत्मा को स्वच्छ बनाने में परम सहायक सिद्ध होती है। जैसे कोयले को अग्नि में जलाने से उसका कालापन खत्म हो जाता है, और सफेद राख हो जाती है, इसी प्रकार आत्मा में जो कर्मों की कालिख है ,वह तप रूपी अग्नि में जलने से दूर हो जाती है। और आत्मा पवित्र हो जाती है। निर्दोष तप से सब कुछ प्राप्त हो जाता है, जैसे प्रज्वलित अग्नि तृण को जलाती है, वैसे तप रूपी अग्नि कर्म रूपी तृण को जलाती है। तप से सभी अर्थो की सिद्धि होती है। जिस तप को देवराज इंद्र भी चाहते हैं ,जो तप कर्म रूपी पर्वतों को भेदेने वाला है, वह बारह प्रकार का तप वास्तविक सुख प्रदान करने वाला है ।उस तप को अपनी शक्ति अनुसार अवश्य ही करना चाहिए। क्योंकि यही संसार को छेदने वाला है ।अपनी शक्ति को ना छुपा कर सभी को तपस्या अवश्य करनी चाहिए ,यदि शक्ति ना हो तो पूर्ण रूप से श्रद्धान करना चाहिए जो मनुष्य तप का श्रद्धानभी करते हैं, वह जीव अजर अमर पथ को प्राप्त कर लेते हैं । रात्रि में श्री जी की , आचार्य विद्यासागर जी महाराज,  मुनि श्री चिन्मय सागर जी महाराज की मंगल आरती संपन्न हुई । सुरभि मोदी ,नेहा मोदी एवं बेबी अनायसा मोदी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए गए । आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुमन लता मोदी, आलोक मोदी, अभिषेक मोदी ,अभिनव, अभिनंदन ,अक्षत , अरिंजय, अविरल मोदी ,नेहा, सुरभि ,रजनी मोदी ,नवीन कुमार ,नितिन कुमार, सचिन कुमार ,पंकज, अक्षत, अंजू , भावना गदिया ,संदीप सनत कुमार जैन, लाला जैन आदि उपस्थित थे।