बचेली – एनएमडीसी, बचेली को नई दिल्ली में आयोजित 57वीं एजीएम के दौरान ’सामाजिक उत्तरदायित्व’ (2022-23) श्रेणी के लिए सबसे प्रतिष्ठित एफआईएमआई पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। एनएमडीसी, बचेली को सामाजिक जिम्मेदारी और सतत विकास में उत्कृष्टता के लगातार प्रयासों के कारण यह पुरस्कार मिला है । यह पुरस्कार डॉ. वी.के. सारस्वत, सदस्य, नीति आयोग द्वारा प्रस्तुत किया गया और फीमी के अध्यक्ष श्री सुमित देब की उपस्थिति में श्री दिलीप कुमार मोहंती, निदेशक (उत्पादन), एनएमडीसी द्वारा यह पुरस्कार प्राप्त किया गया । यह पुरस्कार समारोह 18.09.2023 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था जिसमें कई संगठनों, निगमों ने पुरस्कारों के लिए भाग लिया था । इस उपलब्धि का श्रेय एनएमडीसी के अध्यक्ष सह-प्रबंध निदेशक, निदेशक (उत्पादन) और अधिशासी निदेशक (कार्मिक और सीएसआर) को जाता है जो सतत सामाजिक विकास के लिए मार्गदर्शन प्रदान करते रहे हैं । बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक श्री बी. वेंकटेश्वरलु ने इस पुरुस्कार को जीतने पर कहा कि एनएमडीसी, बचेली बस्तर क्षेत्र के सतत विकास के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वन शुरू से करती आई है जिसके परिणामस्वरूप आज यह पुरस्कार हमें प्राप्त हुआ है और आगे भी हम सतत विकास हेतु प्रयासरत रहेंगें ।