रायपुर (विश्व परिवार)। माधव सेना एवं मैय्या सेवा समिति के अध्यक्ष आदेश सोनी ने पत्रवार्ता में बताया कि समिति द्वारा गौवंश की रक्षा हेतु अनूठी पहल के तहत दिनांक 10 सितम्बर, रविवार को स्थानीय नागररची समाज भवन, भैरव नगर, संतोषी नगर, रायपुर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने जा रही है। जिसमें अनुभवी गौसेवक एवं चिकित्सकों द्वारा गौवंश अथवा दूसरे मवेशियों के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर उनके बचाव करने के उपायों की जानकारी दी जाएगी। शिविर में आपातकाल में क्या करना या क्या नहीं करना चाहिए यह बताकर घायल मवेशियों को बचाने के उपायों बताऐंगे। समिति से जुड़ी 15 वर्षीय कामाक्षी शर्मा द्वारा कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल एक पप्पी को बचाने भगवान से प्रार्थना करते हुए चार घंटे तक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। कामाक्षी के इस जीवों के प्रति प्रेम की सभी ने सराहना की। पत्रवार्ता में सेवकों में महेन्द्र गुप्ता, इन्दर प्रेमचंदानी, नरेश चन्द्रवंशी, विकास सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।