Home छत्तीसगढ़ श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट  की 5 वीं वार्षिक आम बैठक...

श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट  की 5 वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) रायपुर में बुधवार को हुई आयोजित

25
0
  • श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट  की 5वीं AGM में बोले चेयरमैन श्री रवि शंकर महाराज श्री  व उपाध्यक्ष डॉ जे के उपाध्याय – ट्रस्ट में  शिक्षा और मेडिकल  में एक्सीलेंस के लिए निरंतर बेहतर किये जा रहे है काम 

रायपुर – श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट  की 5 वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) रायपुर में बुधवार को आयोजित हुई. इस बैठक में चेयरमैन श्री रवि शंकर महाराज श्री  व उपाध्यक्ष डॉ जे के उपाध्याय ने ट्रस्ट के वित्तीय प्रदर्शन और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला. वहीं, भविष्य में ट्रस्ट के लिए कई अवसर हैं और उनका लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है. भविष्य में ट्रस्ट  के लिए कई अवसर हैं और ट्रस्ट उनका लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है. उक्त बातें बुधवार को ट्रस्ट  के चेयरमैन श्री रवि शंकर महाराज श्री  व उपाध्यक्ष डॉ जे के उपाध्याय ने रायपुर  5 वार्षिक आम बैठक (एजीएम) को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि ट्रस्ट  अपनी विकास रणनीति को क्रियान्वित करते समय वित्तीय रूप से विवेकशील होगी, ताकि वह शिक्षा के क्षेत्र में टैलेंट उत्पन्न कर सके और व  दीर्घकालिक हित धारक मूल्य बना सके. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे हम यात्रा शुरू करेंगे प्रबंधन टीम वैश्विक शिक्षा  में ट्रस्ट  की प्रतिस्पर्धी स्थिति को बढ़ाने के लिए ग्राहक केंद्रितता, प्रौद्योगिकी, डिजिटल और स्थिरता पहल पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगी।  चेयरमैन श्री रवि शंकर महाराज श्री  व उपाध्यक्ष डॉ जे के उपाध्याय ने  ट्रस्ट  के वित्तीय प्रदर्शन और भविष्य की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला.

साथ ही प्रति कुलाधिपति हर्ष गौतम ने ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी की वित्तीय प्रदर्शन और भविष्य की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला । मैनेजिंग ट्रस्टी अतुल कुमार तिवारी  ने श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट  की 5 वीं वार्षिक आम बैठक आयोजित की । इस अवसर पर मीटिंग में उपस्थित अन्य ट्रस्टी पदकेश शुक्ला, मदन लुनावत, पुर्णेन्दु सक्सेना, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश इंचार्ज मुकेश श्रीवास्तव , विशिथ अतिथि डी डी मिश्रा, पंकज पांडेय, अमित राठी व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।