Home छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों के समन्वय से लोगों को जागरूक...

स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों के समन्वय से लोगों को जागरूक करने कलेक्टर ने दिये निर्देश

13
0
  • एनिमिया मुक्त कोण्डागांव कार्यक्रम की समीक्षा हेतु कलेक्टर ली बैठक
  • सेक्टरवार एनिमिया मुक्त कोण्डागांव के कार्यों की समीक्षा की

कोण्डागांव – सोमवार को जिला कार्यालय सभा कक्ष में कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा एनिमिया मुक्त कोण्डागांव कार्यक्रम के कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आहुत की। इस बैठक में कलेक्टर ने मिडलाईन सर्वे के तहत बेस लाईन सर्वे द्वारा प्राप्त परिणामों के आधार पर गंभीर एनिमिक बच्चों की जांच एवं उपचार हेतु किये गये कार्यों का उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर जायजा लिया। जिसमें मिडलाईन सर्वे अंतर्गत 65 प्रतिशत से अधिक बच्चों को सम्मिलित करते हुए उनकी जांच एवं उपचार के लिए किये गये कार्यों के प्रति संतुष्टि जाहिर की।
    इस दौरान उन्होंने टेस्टिंग के लिए रक्त जांच हेतु स्ट्रीप की सभी विकासखण्ड कार्यालयों में आपूर्ति करने के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रों में इनकी उपलब्धता जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिये। इस बैठक में कलेक्टर ने शत-प्रतिशत बच्चों की मिडलाईन सर्वे के तहत जांच कराकर प्रगति की जांच हेतु कहा। उन्होंने प्रत्येक सेक्टर के सेक्टर अधिकारियों से चर्चा करते हुए उनके क्षेत्रों में एनिमिक बच्चों के लिए किये गये कार्यों एवं इससे क्षेत्र के बच्चों को हुए लाभ की भी जानकारी ली। उन्होंने एनिमिया मुक्त अभियान की सफलता हेतु महिला बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, युवोदय कोंडानार चैम्प स्वयं सेवकों की सहायता लेकर समन्वयित प्रयास करते हुए जानजागरूकता लाने हेतु प्रेरित किया। अभियान में उन्होंने जनप्रतिनिधियों को भी सम्मिलित करने को कहा। उन्होंने अच्छा कार्य करने वाले मैदानी कर्मचारियों को सम्मानित करने के भी निर्देश दिये।
    अधिकारियों ने बताया कि अब तक एनिमिक पाये गये बच्चों में 72 का ब्लड ट्रांसफ्यूशन, 30 के सिकल सेल का उपचार एवं अन्य बच्चों को आयरन फॉलिक एसिड, आयरन सुक्रोज एवं अन्य आवश्यकतानुसार दवाईयां उपलब्ध करायी जा रही है। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ0 आरके सिंह सहित समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, बीईटीओ, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधंक, विकासखण्ड डाटा प्रबंधक, विकासखण्ड लेखा प्रबंधक एवं सेक्टर अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।