भोपाल – राजधानी की जैन समाज ने अनूठा आयोजन किया मंगलवारा जैन मंदिर में मुल नायक चंद्र प्रभु का अभिषेक कर मन्त्रोंचरित शांति धारा की आचार्य सुनील सागर जी के शिष्य मुनि संबुद्ध सागर जी मुनि संविज्ञ सागर महाराज के सानिध्य में रक्षा बंधन विधान हुआ विश्व शांति महा यज्ञ में आहुतियां दी गई.. ब्रह्मचारी बहन पुष्पा दीदी रहली के निर्देशन में विधि विधान से अनुष्ठान हुए अध्यक्ष आदित्य मन्या एवं अन्य पदाधिकारियों ने श्री फल अर्पित किए समाज के प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया देश मे आतंकबाद से मुक्ति, चीन की सीमा पर पर सुरक्षा शांति, घरेलु हिंसा से शाँति, प्रकृतिक आपदा से बचाव तथा पर्यावरण का संरक्षण एवं चन्द्रयॉन 3 तथा आदित्य एल -1 की पूर्ण सफलता के लिये दिगम्बर जैन समाज मंगलवारा मंदिर कमेटी ट्रस्ट सोशल ग्रुप पार्श्वनाथ महिला बहु युवा भक्त मण्डल एवं पाठशाला परिवार के विभिन्न मंदिर समिति के पदाधिकारी ने मंडल पर श्रीफल अर्पित किए और सामूहिक रक्षा सूत्र बांधा मुनि संबुद्ध सागर महाराज ने कहा आस्था और श्रद्धा का सम्मान होना चाहिए भारतीय संस्कृति में भारतीय परंपरा में तीर्थ जिनालय और देवालय सर्वोच्च हें और हमारी संस्कृति के माथे का तिलक है जिनकी अस्मिता से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए जिनकी सुरक्षा करना सरकार का दायित्व हें मीडिया प्रभारी अंशुल जैन के अनुसार विधान एवं विश्व शाँति महायज्ञ में एक लाख इक्कीस हजार लौंग एवं 1001 श्री फल के अर्ध सर्मपित किए गए पुष्पा दीदी द्वारा विधान के अर्घ की व्याख्या की गई इस मौके मनोज बांगा आदित्य मनिया, विजय श्वेता, राकेश नायक, मनोज मन्नु, विपिन जैन एम पी टी मनीष आर एम, प्रमित अजमेरा भविष्य जैन, महिला मंडल की नीता जैन अनिता बहु मंडल की मनीषा मन्नु, प्रीति सिंघई, सविता मनिया सूर्य प्रकाश पिंटू जैन, मनोज चाय, जयेश मेडिकल, नीलेश सिंघई, महिला मंडल की नीता जैन अनिता मिर्ची बहु मंडल की मनीषा मन्नु, प्रीति सिंघई, सविता मनिया, : सुनील लिबास आकाश जैन अशोक अजमेरा पदम जैन सचिन सुनील पब्लिशर्स विपिन एमपीटी प्रदीप कुट्टू, मनीष आर एम, दीपक दीपराज, दीपक सोगानी, अनूप सिंघई, अजय मोदी सहित अनेक लोग मौजूद थे