- डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर को सामाजिक समरसता सम्मान प्रदान किया गया
रायपुर – विलुप्त इतिहास के पन्नों में दबे कोहिनूर महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. अनंतराम बर्छिहा जयंती एवं सामाजिक समरसता सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 28.08.2023 को कौशल धाम चंदखुरी बस्ती में किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर को अतिथियों के करकमलों से “सामाजिक समरसता सम्मान” से सम्मानित किया गया।इस गरिमामय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय रविशंकर धीवर प्रथम अध्यक्ष नगर पंचायत चंदखुरी, अध्यक्षता कर रहे मा. प्रणय वर्मा अधिवक्ता एवं अध्यक्ष जयंती आयोजन समिति, कार्यक्रम संयोजक एवं संचालक मा. उमाकांत वर्मा विशिष्ट अतिथि माननीय रमेश यादु, राकेश तिवारी वरिष्ठ लोक कलाकार,शोभाराम वर्मा, रमेश पटेल लोधी, राजेंद्र भतपहरी, बी.एस. रावटे, रूपेंद्र कुमार नागरची, निखिल नेताम, आनंद निषाद, ओम प्रकाश मानिकपुरी, कृष्णा रायकर, विश्राम निर्मलकर, सेवक राम देवांगन, टी.आर. बारीक, हीरालाल देवदास, त्रिलोकी राम साहू, टहल राम साहू, अशोक नायक, महतो जी, चंद्रपाल धनगर, चंणमनी राठौर, युवराज सिंह, गिरधारी साहू, तरुण कुंभकार, शिव सारथी, फानेंद्र भाई, हरबंस सिंग मिरी, हेमंत केशरिया, शारदा सोनकर, वासुदेव चंद्राकर, राजेंद्र पटेल नायक, कवि मीर अली मीर, डॉ. पेंडारिया, जितेंद्र विश्वकर्मा, गंगाराम सेन, डॉ .परदेशी राम वर्मा, पोयम शरन साहू, अरुण कुमार बर्छिहा, श्रीमती शालिनी, एवं हेमंत वर्मा मुख्य नगर पंचायत अध्यक्ष, जी आर मिरी प्राचार्य,राजेंद्र वर्मा, तोषी साहित्यकार, एवं समस्त ग्रामवासी चंन्दखुरी उपस्थित रहे ।
इस गरिमामय कार्यक्रम में डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर द्वारा संचालित लोकरंजनी लोक कला सांस्कृतिक मंच की शानदार प्रस्तुति लोगों का दिल जीत लिया जिसमें छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोकगीत नृत्य सुवा, कर्मा, ददरिया, पंथी, राउत नाचा, आदि का एक से बढ़कर एक गीत नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति की गई जो दर्शकों में समां बांधे रखा । लोकरंजनी लोक कला मंच के माध्यम से डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर द्वारा देश के प्रत्येक राज्यों में छत्तीसगढ़ की समृद्ध शाली सांस्कृतिक प्रस्तुति लाल किला नई दिल्ली एकजुट थिएटर मुंबई पृथ्वी थियेटर मुंबई अगरतला शिलांग कोलकाता चेन्नई पुणे जयपुर बनारस कुल्लू मनाली भुवनेश्वर भारत भवन भोपाल सहित अनेक मंचों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी ।