Home धर्म - ज्योतिष पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस निर्वाण मोदक लाडू चढ़ा कर मनाया

पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस निर्वाण मोदक लाडू चढ़ा कर मनाया

15
0

कोटा – श्री १००८ मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर आर के पुरम कोटा पर पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस सैंकड़ों की संख्या में हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण  भव्यता के साथ मनाया गया । मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर  जैन  महामंत्री पवन कुमार जैन पाटोदी  कोषाध्यक्ष ज्ञान चंद जैन ने बताया कि पार्श्वनाथ भगवान का स्वर्ण कलश से प्रथमाभिषेक व 108 रिद्धि मंत्रो से अभिषेक श्री बसंत जी जैन सपरिवार ने किया । शांतिधारा श्री विनोद जी अभिषेक जैन टोरडी सपरिवार व हरक चन्द जी अनुज गोधा सपरिवार नेकी । निर्वाण लाडू 1 श्री महेंद्र जी -अंजना जी. 2 प्रेम चंद जी -सुलोचना  सोगानी 3  सुनील जी जैन सपरिवार ने बड़े भक्ति भाव पूर्वक सैंकड़ों धर्मावलंबियों के साथ चढ़ाया।मंदिर समिति के  प्रचार प्रसार मंत्री राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि ने बताया कि इस अवसर पर अध्यक्ष महावीर जैन,महामंत्री पवन कुमार जैन पाटोदी , कोषाध्यक्ष ज्ञान चंद जैन व विनोद जैन टोरडी महामंत्री सकल दिग .जैन समाज कोटा सहित सैंकड़ों महिला पुरुष ,बच्चे उपस्थित रहे व निर्वाण लाडू चढ़ाया । एवम पार्श्वनाथ भगवान के बताए मार्ग चलने के लिए व चंद्र यान 3के सफल लैंडिंग की प्रार्थना की ।