Home धर्म - ज्योतिष अतिशय क्षेत्र कैथुली में भगवान पार्श्वनाथ मोक्ष कल्याण महोत्सव अभूतपूर्व उल्लास के...

अतिशय क्षेत्र कैथुली में भगवान पार्श्वनाथ मोक्ष कल्याण महोत्सव अभूतपूर्व उल्लास के साथ मनाया गया

134
0

विधायक देवीलाल धाकड़ का किया गया स्वागत एवं अभिनंदन

रामगंजमंडी – नगर के समीप प्राचीन अतिशय क्षेत्र कैथुली में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी पार्श्वनाथ मोक्ष कल्याण महोत्सव मनाया गया इस वर्ष का यह आयोजन एक अनुपम सहयोग लेकर के आया था इसलिए इसका महत्व विशेष रूप से बढ़ गया 23 तारीख, 2023, 23वें तीर्थंकर का मोक्ष कल्याणक महोत्सव इस वर्ष के आयोजन में अति उत्साह  युवा शक्ति में देखने को मिला भगवान के दर्शन करने एवम अभिषेक करने वालो का ताता सा लग गया युवाओ में अभिषेक करने में खासा उत्साह देखने को मिला आलम यह रहा की अभिषेक करने वालो की लंबी कतार लग गई । आयोजन की शुरुआत में सर्वप्रथम ध्वजारोहण पदमचंद, राजेंद्रकुमार, हुकुमचंद “काका” प्रकाशचंद हरसोरा कोटा जयस्थल वाले परिवार द्वारा किया गया। जैसे जेसे आयोजन बढ़ता चला गया वैसे ही भक्तो का आने का सिलसिला बढ़ता चला गया । पांडाल का लोकार्पण प्रद्युम्न, सुनील, अमन अभिकरण अमय अमोय सुरलाया द्वारा किया गया। भक्ति के इन अनुपम क्षणों में श्री जी का अभिषेक एवं शांति धारा की गई इसमें दूर दराज के भक्तों ने आकर भगवान के अभिषेक किए अभिषेक शांति धारा करने में भक्तो का  उत्साह भरपूर रहा। हर कोई लालियत दिखाई दिया। मूल नायक पार्श्वनाथ भगवान के प्रथम दर्शन कराने का सौभाग्य प्रभु लाल ज्ञानचंद ठग परिवार को बोराव को प्राप्त हुआ। इसके उपरांत मूलनायक भगवान का प्रथम अभिषेक करने का लाभ भी इन्हीं परिवार को प्राप्त हुआ। प्रथम शांतिधारा का लाभ संतोष कुमार रोहित जैन बागडिया सारोला वाले कोटा को प्राप्त हुआ । द्वितीय शांतिधारा का लाभ कैलाशचंद जगदीश भगवान स्वरूप जी पदम जी जैन परिवार को प्राप्त हुआ।

  अभिषेक शांति धारा के उपरांत मुख्य पांडाल में श्री जी को विराजमान कर पारसनाथ महा मंडल विधान किया गया उसका पुण्य लाभ भी ठग परिवार बोराव को प्राप्त हुआ । इसमें सभी भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इसके उपरांत सभी पुण्यार्जक परिवारों का स्वागत किया गया एवं उत्कृष्ट सेवा देने वालों का भी सम्मान किया गया इसी कड़ी में क्षेत्रीय विधायक देवीलाल धाकड़ ने भी आकर आयोजन की शोभा बढ़ाई और उनका अतिशय क्षेत्र कमेटी की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। साथ ही बोराव ग्राम के सरपंच अनुराग जैन एवं चित्तौड़गढ़ जिला परिषद सदस्य अभिषेक जैन ठग का भी समिति की ओर से अभिनंदन किया गया । आयोजन की बेला में चित्र अनावरण भगवानस्वरूप पदम कुमार देवरी वाले खानपुर निवासी परिवारजन द्वारा किया गया। वह चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन भवानीमंडी निवासी ऋषभ कुमार अर्पित जैन सेवालय मेडिकल द्वारा किया गया। इस आयोजन में एक खास बात यह रही कि क्षेत्र कमेटी से 101 सदस्य अतिशय क्षेत्र कमेटी से जुड़े। कार्यक्रम की प्रभावना का पुण्य लाभ कैलाशचंद, संजय, अजय कोटा निवासी को प्राप्त हुआ। समस्त अतिथियों के स्वागत एवं सम्मान का पुण्य लाभ सुरेश कुमार सिद्धार्थ कुमार बाबरिया दौतड़ा वाले रामगंज मंडी को प्राप्त हुआ। समस्त आयोजन प्रशांत जैन आचार्य, आकाश जैन आचार्य सांगानेर रामगंजमंडी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ । आयोजन के अनुपम क्षणों में भगवान पारसनाथ के समक्ष निर्वाण कांड बोलते हुए 23 किलो का निर्वाण लाडू समर्पित किया गया । सीसी रोड के निर्माण के कार्य का शुभारंभ देवी लाल धाकड़ द्वारा किया गया मंदिर की समीप बनने वाली सीसी रोड सड़क जो अतिशय क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष श्रीमान हुकुमचंद काका के सहयोग से बनने जा रहा है।इसका शुभारंभ विधि विधान से श्रीमान देवीलाल धाकड़ विधायक द्वारा किया गया इस अवसर पर समस्त समिति सदस्य मौजूद रहे। मंत्रों उच्चारण के साथ समस्त क्रियाएं प्रशांत जैन आचार्य ने संपन्न करवाई। वही मंदिर जी के समक्ष बने टीनशेड का लोकार्पण भी विधायक श्री देवीलाल धाकड़ के कर कमलों से हुआ। 

 क्षेत्र कमेटी की ओर से परम संरक्षक सिद्धार्थ बाबरिया और महामंत्री रितेश ठाई ने क्षेत्र कमेटी की और से पधारे हुए समस्त भक्तो एवम अतिथियों का आभार प्रकट किया । इस आयोजन में श्रावक समूह, स्वाध्याय समूह, जैन सोशल ग्रुप रामगंजमंडी, वीर जैन सोशल ग्रुप रामगंजमंडी का विशेष सहयोग रहा । साथ में मंडल विधान का मांडना बनाने में कनकमाला जैन, निर्मला सांवला, नितिन जैन सबदरा के साथ साथ ठग परिवार बोराव के सदस्यों का सहयोग रहा । वहीं झंडारोहण की तैयारी में चंद्रप्रकाश जी जैन सर रामगंज मंडी का विशेष सहयोग रहा । आयोजन में पधारे हुए सभी अतिथियों के स्नेह भोजन का पुण्य लाभ प्रभुलाल ज्ञानचंद जैन ठग परिवार बोराव निवासी को प्राप्त हुआ । आयोजन में रामगंजमंडी, मोड़क गांव, भानपुरा, भवानीमंडी, कोटा, अकलेरा, बोराव व अनेक स्थानों से भक्त पधारे।