रायपुर – पीएम मोदी ने शनिवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान मोदी ने “पीएम श्री योजना” के तहत धन की पहली किस्त जारी की। पीएम ने 12 भारतीय भाषाओं में 100 पुस्तकों का विमोचन भी किया। सुबह 10 बजे से पीएम के कार्यक्रम का वेबकास्ट किया गया। जिसमें कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने ऑनलाइन अपनी सहभागिता दी । विद्यार्थियों ने जाना कि पीएम SHRI (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के 14,500 पुराने स्कूलों का अपग्रेडेशन करके स्मार्ट और आधुनिक विद्यालय में बदलना है । प्राइमरी स्कूल में एडमिशन से लेकर हायर एजुकेशन कर जॉब फोर्स से जुड़ने तक काफी बदलाव किए गए हैं । इस कार्यक्रम का संयोजन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के महत्वपूर्ण विषयों का लाभ विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने उठाया।
Home छत्तीसगढ़ “अखिल भारतीय शिक्षा समागम में पत्रकारिता विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने वेबकास्ट के...