रामगंजमंडी – जैन संत काम कुमार नंदी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में जैन समाज के आव्हान पर पूरी रामगंजमंडी बंद रही व एक आक्रोश रैली नगर में निकाली गई, जिसमें दोषियों के खिलाफ व संतों की सुरक्षा की मांग को लेकर जमकर आक्रोश दिखा । नगर के सभी व्यापारी वर्ग ने व समस्त रामगंजमंडी की जनता ने जैन समाज की मांग को उचित मानते हुए एवं संत हत्या के प्रति अपना रोष प्रकट करते हुए बाजार बंद रखकर अपना समर्थन प्रकट किया । आक्रोश रैली में श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बाजार नंबर 1 से समस्त नगरवासी एवं जैन समाज के महिला पुरुष एकजुट होकर नगर के प्रमुख मार्गों से निकले एवं अपना विरोध दर्ज कराया। इस रैली में बच्चे बुजुर्ग हर कोई आक्रोश में नजर आ रहा था और विरोध प्रकट कर रहा था सबसे ज्यादा विरोध महिला शक्ति में दिखा। संतों का यह अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, सब जगह शोर है,जैन नहीं कमजोर है। संतो के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो, जैसे नारों से रामगंजमंडी गुंजायमान थी। इस विरोध आक्रोश रैली में ग्रेन एंड सीड्स में एसोसिएशन के सदस्य बार एसोसिएशन के सदस्य व समस्त नगर के जनप्रतिनिधि, अभिभाषक परिषद, खाद्य व्यापार संघ, कोटा स्टोन एसोसिएशन,मोबाइल एवं ऑटोमोबाइल,कपड़ा, सराफा, मशीनरी,इलेक्ट्रिक,व्यापार इत्यादि संघ एवं समस्त स्वयंसेवी संगठनों ने अपना सहयोग दिया। रामगंजमंडी के सभी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने भी मुनिहत्या के प्रति रोष जताते हुए अपने स्कूल बंद रखें।इस रैली में बच्चे भी जोश के साथ नजर आ रहे थे यह रैली बाजार नंबर 1 से शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर, स्टेशन चौराहा अंबेडकर सर्किल पन्नालाल चौराहा सरकारी कुआं चौराहा, माल गोदाम चौराहा होते हुए थाना चौराहा पर पहुंची, जहां सी.आई.मनोज कुमार को प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं कर्नाटक सरकार के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए सकल जैन समाज रामगंजमंडी ने मांग की कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो एवं जैन संतो को सुरक्षा प्रदान की जाए साथ ही जैन संरक्षण बोर्ड की स्थापना की जाए इस मामले का जल्दी निस्तारण फास्ट ट्रैक कोर्ट में रखकर किया जाए।
इस बंद के समर्थन में कृषि उपज मंडी और कोटा स्टोन सहित कोर्ट में एडवोकेट्स,मोटर मार्केट एसोसिएशन, खाद्य व्यापार एसोसिएशन,,मोबाइल डीलर्स एसोसिएशन, कपड़ा व्यापार संघ, रेडीमेड एसोसिएशन, सराफा व्यापार संघ आदि ने अपना समर्थन दिया और बंद को सफल बनाया। थाना चौराहे पर संपन्न हुई इस आक्रोश रैली में प्रशांत आचार्य ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की वह जैन श्वेतांबर श्री संघ के राजकुमार पारख ने सभी संगठनों का आभार जताया जैन समाज के सभी संगठनों व विशेषकर बच्चों और महिलाओं का आभार जताया साथ ही समस्त एसोसिएशन को बंद को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। इस रैली में जैन समाज के श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन महिला मंडल, संगिनी ग्रुप, निवेदिता ग्रुप, श्री वीर जैन सोशल ग्रुप, जैन सोशल ग्रुप, सुप्रभात समूह, नवरत्न परिवार, श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति, बघेरवाल दिगंबर जैन मंदिर समिति व आदिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर, वर्धमान स्थानकवासी श्री संघ के सभी सदस्यों ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया। इस रैली में हर कोई आक्रोशित दिखाई दे रहा था और साफ नाराजगी उनके चेहरे पर दिख रही थी। रामगंजमंडी नगर जैन समाज ने यह बता दिया की जैन कमजोर नहीं है और यदि उन पर अत्याचार होगा तो वह अपना आंदोलन अहिंसक रूप से कर कर अपनी मांग उठाएंगे। यह रैली महारैली बन गई साथ ही यह एक एकता का पर्याय भी बन गई और रामगंजमंडी नगर ने यह दिखा दिया अगर संत समाज पर या मानवीयता का यदि हनन होगा तो जैन समाज रामगंज मंडी नगर पीछे नहीं हटेगा।