सोशल सर्विस कम्युनिटी डेवलपमेंट: चंदखुरी
रायपुर – 27 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी द्वारा छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के समन्वय से 19 जुलाई 2023 को सफाई अभियान सोशल सर्विस कम्युनिटी डेवलपमेंट के अवसर पर माता कौशल्या मंदिर परिसर चंदखुरी , रायपुर मेें आयोजित किया जा रहा है।
सस्टेनेबल टुरिज्म के विकास एवं स्वच्छ भारत के मद्देनजर छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम एवं परिचर्चाएं आयोजित करता है एवं विभिन्न संस्थाओ के साथ सहयोग करता है। इसी तारतम्य में एनसीसी द्वारा सोशल सर्विस कम्युनिटी डेवलपमेंट के अवसर पर भगवान श्रीराम के ननिहाल माता कौशल्या मंदिर परिसर चंदखुरी , रायपुर आयोजित किये जा रहे सफाई अभियान में समन्वयक की भूमिका निभाते हुए छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड सस्टेनेबल टूरिज्म के विकास और स्वच्छता के प्रति जन-जागरुकता लाने का प्रयास कर रहा है। विभिन्न थीम पर आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में पोस्टर डिस्पले ,नुक्कड़ नाटक , शॉप टू शॉप कैम्पेन , लघु भाषण सहित अन्य गतिविधियां संपन्न होंगी।
कार्यक्रम में ब्रिगेडियर विक्रम सिंह चौहान, युद्ध सेवा मेडल, ग्रुप कमांडर, रायपुर एनसीसी हेडक्वार्टर , कर्नल सौरभ कुमार , कमांडिंग ऑफिसर 27 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी , रायपुर , लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप नायर , एडीएम ऑफिसर , 27 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी, रायपुर लेफ्टिनेंट रीता शुक्ला , एएनओ, शारदा विद्या मंदिर , सूबेदार मेजर प्रथम सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न होगा।