जतारा – कर्नाटक में हुए जैन आचार्य श्री कामकुमारनंदी जी के अपहरण एवं हत्या के आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने हेतु, संपूर्ण जतारा जैन समाज एवं जैनेतर समाज द्वारा अनुविभागीय अधिकारी, अनुभाग जतारा के माध्यम से, महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी, माननीय प्रधानमंत्री महोदय जी,भारत सरकार नई दिल्ली, माननीय शिवराज सिंह जी चौहान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश राज्य सरकार भोपाल एवं माननीय श्री सिद्धारमैया जी मुख्यमंत्री कर्णाटक राज्य सरकार के नाम ज्ञापन दिया गया । भारतीय जैन संगठन तहसील अध्यक्ष एवं जैन समाज उपाध्यक्ष अशोक कुमार जैन ने बताया कि, बेलगाम के चिक्कोड़ी के पास हिरेकोही में जैन आचार्य श्री कामकुमारनंदी जी महाराज का दिनांक 5 जुलाई को रात्रि के समय अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर,अज्ञात स्थान पर ले गये, जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई ।
दिनांक 07 जुलाई को सुबह आचार्य कामकुमार नंदी जी महाराज की हत्या की सूचना TV9 के न्यूज पर और बेलगाम मे ग्लोबल महासभा के पदाधिकारी सदस्य पूर्व MLA श्री संजय जी पाटिल के माध्यम से संपूर्ण जैन समाज को प्राप्त हुई ।जैन समाज को स्तब्ध करने वाली घटना की खबर पाकर पुरे देश की जैन समाज आक्रोशित है। ज्ञापन के माध्यम से नगर जतारा की संपूर्ण जैन एवं जैनेतर समाज द्वारा मांग की गई है कि मुनिराज की निर्मम हत्या से जुड़े समस्त गुनहगारों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाये एवं देश के कई प्रदेशो में अनेक जगह पर विराजित सभी दिगंबर जैन साधुओं की सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठाये जाये । ज्ञापन देने में पूर्व विधायक दिनेश अहिरवार, नगर पालिका अध्यक्ष अनुराग रामजी नायक, धर्माचार्य राघवेंद्र मिश्रा,रफीक सदर काजी,श्री पारसनाथ दिगंबर जैन समाज समित के सदस्य,भारतीय जैन संगठन तहसील जतारा के सदस्य,जतारा संपूर्ण जैन समाज, क्षेत्रीय जैन समाज सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।