सिद्धचक्र महा मंडल विधान के समापन पर निकली विशाल शोभायात्रा
आचार्य श्री ससंघ का पांच जूलाई को होगा भव्य प्रवेश – विजय धुर्रा
अशोक नगर – पिछले आठ दिनों से गांव मन्दिर में चल रहे आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज मुनि पुगंव श्री सुधासागरजी महाराज एवं आचार्य श्री आर्जवसागरजी महाराज ससंघ के आशीर्वाद से चल रहे श्री सिद्धचक्र महा मंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ में १०८कुडीये महायज्ञ में सवा करोड़ मंत्रों की आहूति प्रतिष्ठा चार्य नमन भइया के वीच किया गया इसके बाद भगवान जिनेन्द्र देव की भव्य शोभायात्रा निकाली गई
नगर के मुख्य मार्गों से निकली विशाल शोभायात्रा
शोभायात्रा में आगे आगे वैन्ड वाजो उनके पीछे विशेष इन्द्र इदाणी उनके पीछे वघियो में वैठे मुख्य पात्र चल रहे थे इसके बाद भगवान की जय जयकार करते हुए इन्द्र इन्द्रीये उनके पीछे भगवान श्री जिनेन्द्र देव रजत पालकी चल रहे थे जहां भक्त भगवान की आरती उतार कर श्री फल भेंट कर रहे थे इस दौरान श्री दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी के अध्यक्ष राकेश कासंल महामंत्री राकेश अमरोद कोषाध्यक्ष सुनील अखाई थूवोनजी कमेटी के अध्यक्ष अशोक जैन टींगू मिल महामंत्री विपिन सिंघाई मध्यप्रदेश महासभा संयोजक विजय धुर्रा मन्दिरसंयोजक मनीष सिघई कमेटी के प्रमोद मंगलदीप अरविंद जैन कचंनार नरेश एडवोकेट टिकंल जैन संजय केटी प्रदीप तारइ मनोज भैसरवास संजय मुडरा वव्लू भ इया विमल जैन नीलू मामा सहित* अन्य भक्तों विशेष रूप से उपस्थित थे यह शोभायात्रा गांव मन्दिर से गांधी पार्क भगवान महावीर मार्ग आचार्य श्री विद्यासागर जी द्वार सुभाष गंज जैन मन्दिर इन्द्र पार्क सुराना पार्क प्रोशेसन रोड़ होते हुए आदि नाथ गांव मन्दिर पहुंच कर धर्म सभा में वदल गई ।
ये अष्टानिका पर्व हम सब के लिए बहुत विशेष रहा
जहां मध्यप्रदेश महासभा संयोजक विजय धुर्रा ने कहा कि इस नगर के लिए इस वर्ष की अष्टमी महा पर्व हम सब के लिए बहुत विशेष हो गया सभी ने बहुत लाभ लिया कल का दिन और भी विशेष होने जा रहा है जब आचार्य श्री आर्जवसागरजी महाराज ससंघ का नगर में चातुर्मास के लिए भव्य मंगल प्रवेश होगा इस दौरान नमन भ इया ने कहा कि आप सभी का स्नेह मिला ट्स्ट पंचायत कमेटी ने बहुत लाभ लिया सभी इन्द्र इन्द्रणीयां ने बहुत अच्छे से धर्म ध्यान किया इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष राकेश कासंल महामंत्री राकेश अमरोद संयोजक मनीष सिघई ने प्रतिष्ठा चार्य नमन भइया का सम्मान किया इस अवसर पर भगवान के कलशा भिषेक किए गए सभी का आभार मन्दिरसंयोजक मनीष सिघई ने माना।