सद्गुरु करेंगे 400 बिस्तर वाले हॉस्पिटल का ई – लोकार्पण
रायपुर – श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में 5 जुलाई को सुबह 10 बजे परम पूज्य अनंत श्री विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज (रावतपुरा सरकार) जी के प्राकट्य महोत्सव एवं विश्वविद्यालय स्थापना दिवस मनाया जायेगा। जिसमें सद्गुरु अपने आशीर्वचन से युवाओं को प्रेरित करेंगे। प्राकट्य महोत्सव पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. डी. पी. सिंह, राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान के निदेशक प्रो. एन.वी. रमन्नाराव, पं. रविशंकर शुक्ल युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला एवं कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव भाई शर्मा उपस्थित होंगे।
इस अवसर पर सद्गुरु के शुभ हाथों से श्री रावतपुरा सरकार इस्टिट्युट ऑफ मेडिकल साइंसेस एवं रिसर्च (SRIMSR) नवा रायपुर के 400 बिस्तर वाले हॉस्पिटल का ई – लोकार्पण किया जायेगा। साथ ही श्री रावतपुरा सरकार युनिवर्सिटी कैंपस के बालक छात्रावास का ई-भूमिपूजन, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के MSME चैंपियन योजना के अंतर्गत SRU ईन्क्यूबेशन, कंपोनेट के होस्ट इंस्टिट्यूट कार्यालय का शुभारंभ एवं डाक्युमेन्ट्री फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा। साथ ही नेत्र जांच, रक्तदान शिविर एवं मोतियाबिंद का संपूर्ण ईलाज एवं दवाई पूर्णतः निःशुल्क वितरित किया जायेगा। कार्यक्रम में विश्वविद्याल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा । प्राकट्य महोत्सव के शुभ अवसर पर श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय, सचिव श्री अतुल तिवारी, श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति श्री हर्ष गौतम, कुलपति प्रो. एस. के. सिंह एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार उपस्थित रहेंगे।