जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर का गर्भ कल्याणक दिवस मनाया – जैन मंदिरों में हुए विशेष धार्मिक आयोजन
जयपुर – जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का गर्भ कल्याणक दिवस शनिवार,24 जून को भक्ति भाव से मनाया गया । इस मौके पर शहर के दिगम्बर जैन मंदिरों में प्रातः पूजा अर्चना के विशेष आयोजन किये गये । राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ के अनुसार इस मौके पर मंदिरों में प्रातः भगवान महावीर स्वामी के मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक, शांतिधारा के बाद विशेष पूजा अर्चना की गई । पूजा के मध्य भगवान महावीर स्वामी का गर्भ कल्याणक श्लोक ” मोहि राखो हो सरना श्री वर्धमान जिनराय जी। गरभ साढसित छट्ट लियो तिथि, त्रिशला उर अघ हरना। सुर सुरपति तित सेव करयो नित, मै पूजो भव तरना ।। ” मोहि राखो हो सरना का उच्चारण करते हुए अर्घ्य चढाया गया ।
श्री जैन के मुताबिक आगरा रोड पर श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरी, सांगानेर के संघीजी दिगम्बर जैन मंदिर, चित्रकूट कालोनी दिगम्बर जैन मंदिर,वरुण पथ दिगंबर जैन मंदिर, वैशाली नगर दिगंबर जैन मंदिर , तारों की कूंट पर सूर्य नगर के श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सहित कई मंदिरों में विशेष आयोजन हुए । श्री जैन के मुताबिक सोमवार, 26 जून को जैन धर्म के 22 वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया जावेगा। इस मौके पर निर्वाणोत्सव मनाया जाकर मोक्ष का प्रतीक निर्वाण लाडू चढाया जावेगा ।