पूरे विश्व में आठ लाख लोग राजयोग अपनाकर तनावमुक्त जीवन जी रहे…
हमारे देश में जितनी शक्कर की खपत नहीं होती उससे ज्यादा विदेश में
लोग नींद की गोलियाँ खा रहे…
रायपुर – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सदस्यों ने आज सुबह विधानसभा मार्ग स्थित शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में योग का अभ्यास किया। योग प्रशिक्षक आचार्य निलेश इसवानी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन करते हुए शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योगासनों का अभ्यास कराया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रबुद्घजन उपस्थित थे । इस अवसर पर रायपुर स्थित सेवाकेन्द्रों की संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने कहा कि जैसे बिजली प्राप्त करने के लिए पावर हाउस से कनेक्शन करना होता है, पानी के लिए नलघर से कनेक्शन जरूरी होता है। ठीक वैसे आत्मा में शक्ति भरने के लिए सर्वशक्तिवान परमात्मा से सम्बन्ध जोडऩे की जरूरत होती है। परमात्मा से सम्बन्ध जोडऩे के लिए राजयोग मेडिटेशन अच्छा माध्यम है।
उन्होंने कहा कि आजकल जिस तरह की जीवन शैली लोग अपना रहे हैं उससे जीवन में दिन-प्रतिदिन तनाव और अवसाद बढ़ता ही जा रहा है। हमारे देश में जितनी शक्कर की खपत नहीं होती उससे ज्यादा विदेशों में लोग नींद की गोलियाँ खा रहे हैं। उन्होंने नकारात्मक और व्यर्थ विचारों से बचने की सलाह देते हुए कहा कि इससे आत्मा की शक्तिनष्ट होती है। राजयोग हमें सकारात्मक सोच बनाने में मदद करता है । उन्होंने बतलाया कि ब्रह्माकुमारी संस्थान से पूरे विश्व में आठ लाख से अधिक लोग जुड़े हुए हैं जो कि राजयोग को अपनाकर तनावमुक्त और शान्तिमय जीवन जी रहे हैं। मन की शान्ति के लिए मेडिटेशन के अलावा अन्य कोई दूसरा उपाय नहीं है।