Home छत्तीसगढ़ श्रीमती पापरी मुखोपाध्याय को मिली पीएचडी की उपाधि

श्रीमती पापरी मुखोपाध्याय को मिली पीएचडी की उपाधि

18
0

रायपुर – 21 जून 2023 छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक कार्यालय में पदस्थ अधीक्षण अभियंता श्री अतनु मुखोपाध्याय की पत्नी श्रीमती पापरी मुखोपाध्याय को अंग्रेजी साहित्य में मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर से पीएचडी (डाॅक्टर ऑफ फिलासफी) की उपाधि प्राप्त की है। श्रीमती मुखोपाध्याय कलिंगा विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने यह उपलब्धि मैट्स विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ. रंजना दास सरखेल के मार्गदर्शन में प्राप्त की हैं । विदित हो कि श्रीमती मुखोपाध्याय के पीएचडी का विषय ‘‘समाज के अदृश्य मुद्दों की दृष्टा: अरुंधती रॉय के कार्यों के संदर्भों का सामाजिक, राजनीतिक व मनोवैज्ञानिक अध्ययन‘ था।‘‘