Home धर्म - ज्योतिष मुनिसंघ का बिहार भाग्योदय से खुरई की ओर हुआ

मुनिसंघ का बिहार भाग्योदय से खुरई की ओर हुआ

27
0

सागर – आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के ज्येष्ठ शिष्य निर्यापक मुनि श्री समयसागर महाराज का ससंघ मंगल विहार भाग्योदय तीर्थ में 2 दिन के प्रवास के बाद खुरई की ओर हो गया खुरई में वर्षायोग चातुर्मास होने की प्रबल संभावना है । मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि मुनिसंघ जैन तीर्थ क्षेत्र बीना वाला देवरी से बिहार कर खुरई जा रहा है मुनि संघ में 13 मुनि महाराज और 9 क्षुल्लक महाराज है भाग्योदय तीर्थ से विदाई देने के लिए मुनि श्री अजित सागर महाराज जेष्ठ आर्यिका गुरुमति माताजी के संघ ने भाग्योदय के बाहर तक पहुंचकर बड़े महाराज जी से आशीर्वाद लिया। रात्रि विश्राम जेरई ग्राम के पहले हो रहा है । 17 जून को आहारचर्या  नरयावली में होगी। किशनपुरा, जरुआखेड़ा के रास्ते 19 या 20 जून को खुरई में सुबह प्रवेश होने की संभावना है।