रायपुर – आईटीएम यूनिवर्सिटी रायपुर में विश्व पर्यावरण दिवस पर हर्बल गार्डन की स्थापना के साथ पौधरोपण एवं पर्यावरण संरक्षण-प्रतिज्ञा व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ.) सुमेर सिंह के नेतृत्व में प्राध्यापकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने कई औषधीय एवं कार्बन अवशोषी पौधों का कैंपस में पौधरोपण किया। इसके पश्चात यहां सभी को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह से रूबरू होने का अवसर मिला। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने सभी प्राध्यापकों,अधिकारियों एवं विद्यार्थियों को पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए शपथ दिलाई और ग्लोबल वार्मिंग व क्लाइमेट चेंज के खतरों से लड़ने में विश्वविद्यालयों की भूमिका के साथ पारस्परिक सहभागिता पर जोर दिया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर फोकस करते हुए वाइस चांसलर डॉ. सुमेर सिंह ने कार्बन न्यूट्रल व नेट जीरो का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कैंपस में न्यूनतम उत्सर्जन और ऊर्जा संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने सभी प्राध्यापकों, विद्यार्थियों और कर्मचारी सदस्यों से सामूहिक दायित्व के साथ कैंपस को कार्बन एवं प्लास्टिक फ्री बनाने में सहभागी बनने की अपील की। इस कार्यक्रम में पर्यावरण और जैवविविधता के संरक्षण को लेकर रजिस्ट्रार सौरव चटर्जी, आईक्यूएसी डायरेक्टर डॉ. यासीन शेख, आरएंडडी हेड रूपेश ठाकुर, प्रो. जलीस सुभान, जॉइंट रजिस्ट्रार विकास भोंसले, जीएम राजीव पांडेय, ऑपेरशनल हेड दीप्ति मिश्रा, एचआर हेड शिल्पा वर्मा, जीएम (ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट) डॉ. राजू त्यागी सहित वरिष्ठ कई प्राध्यापकों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए एवं पर्यावरण संवर्धन का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समन्वय आईआईसी,टास्क फ़ोर्स ऑन एनवायरनमेंट, एनएसएस और स्टूडेंट वेलफेयर कमेटी द्वारा किया गया।