Home धर्म - ज्योतिष वर्धमान महावीर युनिवर्सिटी का हुआ भूमिपूजन

वर्धमान महावीर युनिवर्सिटी का हुआ भूमिपूजन

22
0

अहमदनगर जैन सोशल फेडरेशन के अथक प्रयासो से लगभग 23 एकड़ की विशाल भूमी पर साधू संतो के पावन सानिध्य मे शिलान्यास हुआ

अहमदनगर ( महाराष्ट्र ) – राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शिक्षण समिती दिल्ली के अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार जैन के करकमलो द्वारा हुआ वर्धमान महावीर यूनिवर्सिटी का भूमी पूजन हुआ । शाकाहार प्रचारक डॉक्टर कल्याण गंगवाल पुणे ने जानकारी देते हुए बताया कि   राष्ट्रसंत आचार्य महामुनिराज  आनंद ऋषी महाराज की कृपा आशीर्वाद, श्रमण संघीय प्रवर्तक कुंदन ऋषि महाराज और प्रबुद्ध विचारक आदर्शऋषी और अन्य साधू / साध्वी का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ ! डॉ गंगवाल पुणे  ने बताया कि यह मेरा  परम सोभाग्य रहा की  श्वेताबर स्थानक एलवासी महान आचार्य आनंद ऋषी जी को 1972 से उनकी समाधी तक वैद्यकीय सेवा दे पाया ! गुरु देव हमेशा कहा करते थे“ हम दोनो डॉक्टर है , तुम मेरे नश्वर शरीर के और मै तुम्हारी शाश्वत आत्मा का ! “ यह धर्म प्राजेक्ट जैन सोशल फेडरेशन के निगरानी मे साकार हो रहा है ।यह पुरे जैन समाज के लिये गौरव की बात है ! यहा अगले साल ही इंटरनॅशनल जैन स्कूल / फार्मसी कॉलेज / नर्सिंग कॉलेज शुरू हो रहा है ! जैन फेडरेशन द्वारा संचालित आनंद ऋषी हॉस्पिटल पिछले 20 साल से सेवारत है ।

उन्होंने अपील करते हुए कहा की मै समाज को तहेदिल से आवाहन करता हू, की संतवाद / पंथवाद मिटाकर इस मुहिम से तन . मन . धन से जूड जाये !! आज समाज को करोडो के मंदिर / स्थानक को की जरूरत  नही बल्की शिक्षा केंद्र / धार्मिक पाठशाला और वैद्यकीय मदद की सबसे ज्यादा जरूरत है ! हम सभी जैन भाई धार्मिक दान की दिशा बदले ।