रायपुर (विश्व परिवार)। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के छात्र आकाश कासू ने 5 मई को आयोजित राज्य स्तरीय म्यू- थाई चयन प्रतियोगिता 2023 में भाग लिया और गोल्ड मैडल प्राप्त किया। आकाश कासू एलएलबी-द्वितीय सेमेस्टर के छात्र है। बता दें कि राज्य स्तरीय म्यू- थाई चयन प्रतियोगिता 2023 के सह आयोजक के तौर पर श्री गुजराती शिक्षण संघ एवं श्री गुजराती उच्चतर माध्यमिक शाला,रायपुर,छत्तीसगढ़, आयोजक के तौर पर छत्तीसगढ़ एमेच्योर म्यूथाई एसोसिएशन( खेल एवं कल्याण छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता ) संबद्धता के तौर पर यूनाइटेड म्यूथाई एसोसिएशन इंडिया (UMAI) एवं सदस्य इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ म्यूथाई एसोसिएशन ओलंपिक कमेटी हैं।
उल्लेखनीय है की आकाश कासू राज्य स्तरीय म्यू- थाई चयन प्रतियोगिता 2023 में गोल्ड प्राप्त करने के बाद अब 25 से 30 मई को राष्ट्रीय चैंपियनशिप चेन्नई तमिलनाडु में शामिल होंगे। विश्वविद्यालय के छात्र आकाश ने अपने परिवार और विश्वविद्यालय के साथ साथ पुरे प्रदेश का भी नाम रोशन किया है विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर अरशद हुसैन ने कहा कि आकाश ने आज अपनी मेहनत और लगन से ये सफलता प्राप्त की है और हम सभी का नाम रोशन किया है और हम इसके लिए गर्व महसूस करते है। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति श्री हर्ष गौतम, कुलपति डॉ. एस.के.सिंह एवं कुलसचिव सी रमेश कुमार ने छात्र आकाश कासू को गोल्ड मैडल प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई दी साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना की।