Home छत्तीसगढ़ Cg ; बघेल सरकार की योजना, गंभीर बीमारी के इलाज के लिए...

Cg ; बघेल सरकार की योजना, गंभीर बीमारी के इलाज के लिए मिलती है 20 लाख रुपये तक की सहायता राशि, जानें!

83
0

CgGovernmentHealthScheme ; छत्तीसगढ़ सरकार की एक ऐसी स्वास्थ्य योजना है, जो देश में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बहुत फायदेमंद है.

इस स्वास्थ्य योजना का नाम मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना है. इसके तहत गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मरीज को 20 लाख रुपये तक का सहायता दिया जाता है. छत्तीसगढ़ में अब तक 2643 मरीजों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है.

20 लाख की सहायता राशि देती है सरकार

छत्तीसगढ़ में संचालित मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना में गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, थैलेसीमिया मेजर, हीमोफिलिया, फेफड़े, कीडनी और लीवर ट्रांसप्लांट, कॉक्लीयर इम्प्लांट, हृदय, मस्तिष्क और मेरूदंड संबंधित जटिल ऑपरेशन के लिए राज्य के भीतर और बाहर इलाज के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है. यह योजना 01 जनवरी 2020 से संचालित की जा रही है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए टोल फ्री नंबर 104 पर कॉल किया जा सकता है या फिर मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ऑफिस से भी संपर्क किया जा सकता है.

कोंडागांव जिला के केशकाल में रहने वाले इमरान आडवाणी के घर जब नन्हे दिशान ने जन्म लिया तो खुशी का माहौल था, लेकिन जब दिशान चार माह का हुआ तो अचानक उसकी तबियत खराब हो गई. डॉक्टर जांच में पता चला कि उसे थैलेसीमिया मेजर नामक गंभीर आनुवांशिक बीमारी है. खून की कमी के कारण दिशान का शरीर लगातार कमजोर होता जा रहा था और उसे सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी थी.

इस योजना के तहत बच्चे का हुआ इलाज

बेंगलुरु के डॉक्टर्स ने बच्चे के बोनमैरो इम्प्लांट की सलाह दी. इसमें 40 लाख रुपये का खर्च होने की बात जानकर परिजनों ने दिशान को बचा पाने की अपनी उम्मीद भी खो दी थी. ऐसी निराशा की घड़ी में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजना दिशान के जीवन में आशा की एक किरण बन कर सामने आई. परिवार के आवेदन करने के 15 दिन के भीतर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 लाख रुपये की राशि दिशान के पिता के खाते में अंतरित कर दी गई.

बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में दिशान का इलाज शुरू हुआ. 6 महीने के लंबे इलाज के बाद दिशान ने थैलेसीमिया मेजर जैसी गंभीर आनुवांशिक बीमारी को हरा दिया और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हो गया. दिशान के स्वस्थ होने पर उनके परिजन बहुत ही खुश हैं. मासूम दिशान के चेहरे की मुस्कान अब लौट आयी है. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इलाज के लिए मिली आर्थिक सहायता के लिए दिशान और उसके परिजनों ने भावुक होते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तहेदिल से धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि अगर मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजना नहीं होती, तो आज शायद दिशान का इलाज संभव नहीं हो पाता.