लोकसभा से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस पार्टी में आक्रोश है. इसके खिलाफ में 24 मार्च को देशभर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है.
वहीं अब कांग्रेस पार्टी गांधीगिरी के साथ अपना विरोध प्रदर्शन करने वाली है. दरअसल, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में केंद्र की बीजेपी (BJP) सरकार के खिलाफ आज कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन है. इसमें कांग्रेसी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजन के साथ सत्याग्रह करेगी.
दरअसल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रदेश में सभी जिला और ब्लॉक स्तरीय कांग्रेसियों को सत्याग्रह करने का निर्देश जारी किया है. इसके अनुसार सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कांग्रेस पार्टी प्रदेश के सभी जिला, नगर, ब्लॉक मुख्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा स्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सत्याग्रह का आयोजन किया जायेगा. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया है कि धरना प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये’, ‘जो पीड़ पराई जाने रे’ गाते हुए अहिंसात्मक सत्याग्रह किया जायेगा.
छत्तीसगढ़ में सियायत तेज
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के मामले में राजनीति गरमाई हुई है. राजधानी रायपुर में पिछले दो दिनों से बीजेपी और कांग्रेस के नेता सड़कों पर हैं. 24 मार्च को तो एस मामले में जमकर बवाल भी हुआ था. पहले कांग्रेस ने बीजेपी कार्यालय पर हंगामा करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीर पर कालिख पोती. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन में पथराव कर दिया. इस पूरे मामले में दोनों ही पार्टी ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा चुकी है जिसको लेकर थाने में शिकायत की गई है. शनिवार को कांग्रेस पर कार्रवाई करने के लिए बीजेपी ने पुलिस थाने तक रैली भी निकाली है.
राहुल गांधी डरने वाले नहीं- सीएम
लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस लगातार केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ सवाल उठा रही है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को बीजेपी मुख्य मुद्दा को दूर ले जाने की कोशिश कर रही है. संसद को चलने नहीं दिया जा रहा है, अब राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी गई है. यह अडानी मामले से बचने के लिए बीजेपी का हथकंडा है. राहुल गांधी की पदयात्रा से बीजेपी परेशान है. राहुल गांधी को डराने की कोशिश कर रहे है, लेकिन राहुल गांधी डरने वाले नहीं हैं.
पूर्व सीएम ने किया तंज
वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन ने राहुल गांधी पर ओबीसी वर्ग का अपमान का आरोप लगाया है. रमन सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट कर राहुल गांधी पर सियासी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से पाए? पूर्व सांसद राहुल गांधी अब फुर्सत से हैं तो बैठकर सोचिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पिछड़े वर्ग पर जातिगत टिप्पणी करके आपने कितनी बड़ी भूल की थी.